मुंबई। सोमवार की सुबह लातूर-सीएसएमटी एक्सप्रेस(Latur-CSMT Express) में आई तकनीकी खराबी (Technical fault in express)
खराबी सुबह 8:15 बजे कलवा स्टेशन के पास लातूर एक्सप्रेस (Latur Express) में आई, जिसके चलते ट्रेन को ठाणे स्टेशन के पास करीब 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा। इसके परिणामस्वरूप, मुंबई की ओर जाने वाली तेज लोकल ट्रेनें लगभग 30 मिनट की देरी से चलीं, और कुछ ट्रेनें धीमी मार्ग पर भेजी गईं, जिससे यातायात में और भी बाधा आई।
इसे भी पढ़ें-
1- Joindia think: देश में हर घंटे चार बलात्कार, राजनीतिक नफे-नुकसान से हटकर सोचना होगा – विश्वनाथ सचदेव
इस घटना का प्रभाव न केवल लोकल सेवाओं पर बल्कि लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ा, जिसमें नागपुर-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस(Nagpur-CSMT Duronto Express) जैसी गाड़ियाँ शामिल थीं। हालांकि, मरम्मत के बाद लातूर एक्सप्रेस को सुबह 8:51 बजे रवाना कर दिया गया।