Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईरोचकसिटी

NAVI MUMBAI: भोजपुरी वेलफेयर एसोसिएशन सरस्वती पूजा संपन्न

नवी मुंबई। बसंत पंचमी के अवसर पर कोपरखेरने में भोजपुरी वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से दो दिनों तक मां सरस्वती का पूजन अर्चना धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान भोजपुरी स्टार इंदु सोनाली ने भोजपुरी के गानों की प्रस्तुति की। इस अवसर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के पूर्व डायरेक्टर एमपी सिंह,भोजपुरी वेलफेयर एसोसिएशन के संजय पांडेय, जय प्रकाश शर्मा, श्रीकांत ओझा,महेंद्र सिंह कुशवाहा, आरआर प्रसाद , एड रत्नेश मिश्रा, एड नितेश सिंह, व्यवसाई रजनीश गौतम, कल्याण के स्टेशन मास्टर देवानंद शर्मा, नागमणि पांडेय , पत्रकार रमाकांत पांडेय, संजय राय, मुनींद्र झा, विकास सिंह, सुनील गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, रामकिशोर शर्मा, गणेश शर्मा, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे । इस दौरान एमपी सिंह ने कहा कि इस तरह अपने माटी का प्रोग्राम आयोजन पर अपनी माटी की खुशबू की महक आती है । ऐसे कार्यक्रमों में अपने माटी के लोगो e मुलाकात भी होता है ।

Related posts

MUMBAI: ग्लोबल हॉस्पिटल में हाथ प्रत्यारोपण हुए मरीज मुंबई मैराथन २०२३ में होगें शामिल

Deepak dubey

एमपीएससी पाठ्यक्रम में बदलाव 2025 से लागू करने की आप युवा अघाड़ी की मांग

Deepak dubey

डीएचएफएल-यस बैंक घोटाले में भी संजय राउत के लिंक !

Deepak dubey

Leave a Comment