नवी मुंबई। बसंत पंचमी के अवसर पर कोपरखेरने में भोजपुरी वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से दो दिनों तक मां सरस्वती का पूजन अर्चना धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान भोजपुरी स्टार इंदु सोनाली ने भोजपुरी के गानों की प्रस्तुति की। इस अवसर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के पूर्व डायरेक्टर एमपी सिंह,भोजपुरी वेलफेयर एसोसिएशन के संजय पांडेय, जय प्रकाश शर्मा, श्रीकांत ओझा,महेंद्र सिंह कुशवाहा, आरआर प्रसाद , एड रत्नेश मिश्रा, एड नितेश सिंह, व्यवसाई रजनीश गौतम, कल्याण के स्टेशन मास्टर देवानंद शर्मा, नागमणि पांडेय , पत्रकार रमाकांत पांडेय, संजय राय, मुनींद्र झा, विकास सिंह, सुनील गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, रामकिशोर शर्मा, गणेश शर्मा, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे । इस दौरान एमपी सिंह ने कहा कि इस तरह अपने माटी का प्रोग्राम आयोजन पर अपनी माटी की खुशबू की महक आती है । ऐसे कार्यक्रमों में अपने माटी के लोगो e मुलाकात भी होता है ।