Joindia
क्राइमकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईरोचकसिटी

आरटीओ के बाहर लर्नर लाइसेंस का शुरू था झोल

Advertisement
Advertisement

आरटीओ के डमी उम्मीदवार ने खोली पोल

एपीएमसी पुलिस गिरोह से जुड़े दलालों को भेजा नोटिस

नवी मुंबई ।वाशी आरटीओ के बाहर ही दलालों द्वारा लर्नर लाइसेंस का झोल किया जा रहा था ।इसका खुलासा खुद आरटीओ के डमी उम्मीदवार ने खोली है ।यह दलाल बिना उम्मीदवार के लर्नर लाइसेंस का परीक्षा पास होने का मामला सामने आया हैं।अब इस मामले में एपीएमसी पुलिस ने एक दलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरोह से जुड़े अन्य दलालों को भी नोटिस जारी किया हैं।

वाहन चालकों की सुविधा के लिए आरटीओ की सभी तरह की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। जिसमे लाइसेंस बनाने से लेकर किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन या फि भरने की सुविधा उपलब्ध हैं।इस बीच राज्य आरटीओ को जानकारी मिली थी कि कुछ दलाल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी टेस्ट देने का गिरोह कार्यरत है ।जिसके बाद सभी आरटीओ कार्यालयों को सत्यापन के लिए अधिसूचित किया गया था जिसमें नवी मुंबई आरटीओ हेमांगिनी पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गजानन गावंडे द्वारा सहायक निरीक्षक तुषार कदम ने प्रत्यक्ष रूप से जांच में पाया कि आरटीओ कार्यालय के पास ही दलाल कुलदीप सिंह फर्जी कार्य को अंजाम दे रहा है ।इसके लिए एक अधिकारी को डमी उम्मीदवार तुषार कदम को बनाकर कुलदीप के पास भेजा गया । जिसमें कदम दलाल कुलदीप सिंह के पास गया और आधार कार्ड दिया। सांगली में उसके दोस्त और उसके लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की बात कही। इसके लिए सिंह ने 1500 रुपये लिए और उस आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया ।उसके कुछ समय बाद बिना उम्मीदवार के मौजूदगी में लर्नर लाइसेंस के परीक्षा उत्तीर्ण कर लाइसेंस व्हाट्सएप कर दिया। इस मामले में आरटीओ अधिकारियों द्वारा यह भी पाया गया है कि यह सिर्फ नवी मुंबई ही नहीं मुंबई और ठाणे के अन्य दलालों के संपर्क में हैं ।जिसके बाद आरटीओ अधिकारी के बयान पर एपीएमसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया गया है। अब इस मामले में एपीएमसी पुलिस के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक मणिक नलावडे की टीम ने जांच शुरू किया ।टीम के अधिकारियों ने शहर के कुछ दलालों के पास जाकर इसी तरह से आवेदन किया ।जिसमे दलाल ने यह सब करने के लिए पैसे मांगे ।अब इस मामले में एपीएमसी पुलिस शहर के अन्य दलालों को भी नोटिस भेजा है।

Advertisement

Related posts

ट्रेन आते ही फुटओवर ब्रिज से ट्रैक पर कूद गया और..; दिलदहला देने वालाई वीडियो वायरल

Deepak dubey

Sperm donation : आधार सख्ती से बंद हो रहे स्पर्म बैंक

Deepak dubey

सभी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा घर-घर जाकर किया जायेगा गोवर का सर्वेक्षण

Deepak dubey

Leave a Comment