Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

पानी से भरे खदान में दो युवक डूबे

 

ठाणे । डोंबिवली में रविवार को पानी से भरे खदान में दो लड़के डूब गए। मनपा के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
ठाणे मनपा के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना दोपहर में बोपर गांव में एक खदान में हुई, जब लड़के साइकिल की सवारी कर रहे थे और अपना संतुलन खो बैठे तथा पानी में गिर गए।उन्होंने बताया कि शुरू में आसपास मौजूद अन्य बच्चों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही उन्होंने शोर मचाया और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए।

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान अहिरे गांव निवासी आयुष मोहन गुप्ता (14) और अंकुश मिलिंद केदारे (13) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि दोनों का शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि इस संबंध में एडीआर का मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

मुंबई में शाम 5 बजे छाया अंधेरा, पुणे में भी दमदार बरसात, महाराष्ट्र में ऐसा है मौसम का हाल

Deepak dubey

MUMBAI hapus mango: गुडीपाडवा से पहले बाजार में दिखने लगेगा हापुस

Deepak dubey

सभी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा घर-घर जाकर किया जायेगा गोवर का सर्वेक्षण

Deepak dubey

Leave a Comment