मुंबई।(MOVIE)एक्टर से प्रोड्यूसर बनी नेहाश्री(nehashri) की भोजपुरी फ़िल्म ‘पडोसन’ 14 जुलाई को एक साथ पूरे देश में रिलीज हुई । फ़िल्म को देश के हर कोने से शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है ! साफ सुथरी कहानी, ज़बरदस्त गीत संगीत और बेहतरीन लोकेशन्स पर की मौजूदगी फ़िल्म को दर्शकों की पहली पसंद बना रहा है ।
नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी’ पडोसन ‘ का निर्देशन रितेश ठाकुर ने किया है जबकि फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी के साथ नेहाश्री की तिकड़ी धमाल मचा रही है ।
मुंबई से लेकर पटना और बनारस तक के सिनेमाघरों के दर्शक पडोसन के गानों पे झूम रहे हैं तो कहीं फाइट सीन्स पे ताली और सिटी बज रही है । पहले दिन मिली ज़बरदस्त ओपनिंग के बाद पडोसन की प्रोड्यूसर नेहाश्री खुशी से गदगद हैं । उन्होंने उम्मीद और भरोसा जताया कि उनकी फ़िल्म को दर्शकों का जो प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है वो आगे भी जारी रहेगा । नेहाश्री ने खुशी इस बात पे भी जताई कि महिलाएं भी थियटर में वापस आ रही है जो कि भोजपुरिया सिनेमा के लिए शुभ संकेत हैं ! फिलहाल सिनेमा के जानकार मानते हैं कि पडोसन मुंबई से लेकर पटना तक दर्शकों को आगे भी ज़रूर लुभाएगी ।
प्रेम, सौंदर्य, प्रकृति और जीवन के विभिन्न विषयों पर अविस्मरणीय कविता संग्रह है आत्मशारदा
CRIME: दामाद की दरिंदगी का खुलासा, पहले पत्नी और फिर सास की हत्या कर शव को लगाए ठिकाने