ठाणे । शाहपुर में एक निजी लग्जरी बस के एक अज्ञात वाहन के टकरा जाने से उसमें सवार लगभग 34 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार तड़के उस समय हुई जब बस नासिक से मुंबई की ओर जा रही थी।तभी अज्ञात वाहन ने बस को ठोककर मार दी ।जिसमे बस में सवार यात्री घायल हो गए ।इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने एंबुलेंस के मदद से सभी को उपचार केलिए भर्ती कराया गया । एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि घायलों में से 20 यात्रियों के सिर में चोट आई है।