देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी का ऑडियो मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप नंबर पर भेजा गया है। सात ऑडियो क्लिप में प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। ऑडियो क्लिप में कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े दो लोग प्रधानमंत्री को जान से मारने वाले हैं। इसके लिए बाकायदा साजिश रची गई है मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है पुलिस जांच कर रही है कि आखिर धमकी देने वाला शख्स कौन है और उसके भेजे गए संदेश में कितनी सच्चाई है । सूत्रों के अनुसार जिस फोन नंबर से धमकी मिली है वह नंबर भारत का ही है। ऑडियो क्लिप के साथ-साथ व्हाट्सअप पर कुछ डॉक्यूमेंट भी भेजे गए हैं। फिलहाल इस मामले में अब जांच चल रही है।