मुंबई ।महाराष्ट्र के (अ)भूतपूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उत्तर-भारतीय समाज के पुरोधा रमेश दुबे के जीवनवृत्त मेरी_अमृत_यात्रा के लोकार्पण के अवसर पर उत्तर-भारतीयों को शिवसेना से जुड़ने का आह्वान किया था।उसी के फलस्वरूप एनसीपी के हिंदी भाषी प्रकोष्ठ-ठाणे अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ,कल्याण के समाजसेवी नरेंद्र सिंह ,कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अरुण तिवारी ,समाजसेवी पप्पू यादव ,राष्ट्रीय समता पार्टी के महाराष्ट्र प्रवक्ता प्रीतमदेव राजभर ने मातोश्री में शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे के हाथों शिवबंधन बाँधकर शिवसेना सदस्यता ग्रहण की।इन उत्तर भारतीयों को शिवसेना से जोड़ने के लिए समन्वयक विनय शुक्ला का अहम योगदान रहा है ।विनय शुक्ला लगातार उत्तर भारतीयों को शिवसेना से जोड़ने में जुटे है ।
previous post