नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पिछले तीन महीने से देशभर भारत जोड़ो यात्रा शुरू है। राहुल गाँधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुआ था और दिल्ली में आकर कुछ समय के लिए इसे स्थगित कर दिया गया है। इस यात्रा को नए साल में 3 जनवरी 2023 को फिर से शुरू किया जाएगा। इस यात्रा में राहुल गांधी ने लोगो के साथ अच्छी तालमेल सांझा किया है। राहुल गांधी अनेक दिग्गज नेताओ के समाधी पर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुँचे और इतनी कड़कड़ाती हुई सर्दी में सिर्फ टीशर्ट पहनकर आए थे जिसकी वजह से मीडिया के गलियारे में चर्चा हो रही है की इसके पीछे कही राहुल गांधी का कुछ संदेश तो नही है।
सेंटर फॉर द स्टडी डेवलोपिंग सोसाइटीज संशोधन कार्यक्रम में लोकनीति के सह संचालक संजय कुमार ने कहा ,”राहुल गांधी इतनी ठंड में टीशर्ट पहनकर लोगो से संपर्क कर रहे है जिससे राजकीय संदेश सामने आ रहा है की वह खुद को लोगो के साथ जोड़ रहे है। गरीब और सामान्य लोग जिस तरह सामान्य कपडे पहनते है उसी तरह के पहनावें में वो लोगो से मिल रहे है और लोगो के साथ जुड़े रहने का संदेश वो लोगो को दे रहे है। उनकी सभी यात्रा कही न कही राहुल गांधी के ‘इमेज मेकओवर’को मदद कर रहे है।