नवी मुंबई। सीतामढी बिहार के नवनियुक्त सांसद एवं बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति (devesh thakur) का भव्य सत्कार समारोह का आयोजन जुईनगर (navi mumbai jui nagar) स्थिति बंट्स सभागार में 17 जुलाई शाम को आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय मिथिला परिषद, नवी मुंबई मैथिल ट्रस्ट सहित महाराष्ट्र में बिहार वासियों द्वारा संचालित प्रमुख संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। कार्यक्रम में बतौर सम्मानमूर्ति सांसद देवेशचंद्र ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि शिवसेना उपनेता एवं नवी मुंबई मनपा के पूर्व आयुक्त विजय नाहटा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक एवं फिल्म अभिनेता मनोरंजन झा गायिका सुश्री जमुना शर्मा एवं सुर संग्राम फेम गायक किशन कुमार अपनी बेहतरीन गायिकी से उपस्थित दर्शकों का मनोरंज करेंगे। यह सत्कार समारोह कार्यक्रम शाम 5 बजे से रात्री 10 बजे तक जारी रहेगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के पश्चात रात्री भोजन के साथ होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की आत्मिक अपील आयोजक मुनींद्र झा, प्रह्लाद महासेठ, मुरारी ठाकुर सहित तमाम आयोजकों ने लोगों से की है।
Crew movie: तब्बू, करीना और कृति का ‘क्रू’ कमाल, इला अरुण का ‘घागरा’ किया धमाल
TMC news : ठाणे मनपा के कलवा अस्पताल का दर्जा सुधरा तो खर्च बढ़ गया