मुंबई। आसमान को छूती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए प्लेसमेंट ऑफिस खोलकर युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाली गैंग के मुखिया सहित चार ठगों को साकीनाका पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने जरूरतमंद युवाओं से उनके डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट साथ साथ लाखों रुपए की ठगी भी की है। साकीनाका पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुदले ने बताया की विदेशो में जॉब दिलाने वाली इस फर्जी प्लेसमेंट ऑफिस की शिकायत मिलने के बाद हमने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख के मार्गदर्शन में पहले दो आरोपी को गिरफ्तार किया था। लेकिन उस समय इनका मुखिया देश छोड़कर नेपाल भाग गया था। जांच के दौरान हमें गुप्त सुचना मिली की असगर देश लौट आया है और नवी मुंबई शहर में फिर उसी तरह की प्लेसमेंट ऑफिस खोलकर फिर युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है। जिसके बाद हमने जाल बिछाकर उसे और उसके एक और साथी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रहे है।
फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी में बेरोजगारों से ठगी , विदेश भेजने वाले चार ठग गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement
Advertisement