पुणे। पुणे में इस वक्त एक ही नाम चर्चा में है, वो है कुख्यात गैंगस्टर शरद मोहल(Notorious gangster Sharad Mohal)। शरद मोहल की 5 जनवरी को भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुणे शहर में सनसनी मच गई है। पुलिस ने शरद मोहोल की हत्या के मास्टरमाइंड नामदेव पप्पू कांगुडे उर्फ मामा और मोहोल के साथ रहने वाले साहिल उर्फ मुन्ना पोलेकर समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में शरद मोहोल की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना में पुणे सेशन कोर्ट के दो प्रमुख वकील भी शामिल हैं।
इन दोनों का नाम रवीन्द्र पवार और संजय वात्या है। दोनों शिवाजी नगर सेशन कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। पुणे क्राइम ब्रांच की टीम ने रात में इन दोनों को अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी साहिल उर्फ मुन्ना संतोष पोलेकर समेत मास्टरमाइंड नामदेव पप्पू कांगुडे उर्फ मामा समेत छह फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब यह बात सामने आई है कि यह सब पुराने जमीन विवाद के कारण हुआ है। मालूम हो कि शरद मोहोल ने योजना बनाकर उसी के आधार पर गेम खेला है।पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।