Joindia
क्राइमकल्याणठाणेनवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईसिटी

छठ पर्व के शुभ अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार सुदीप पांडेय ने की दो फिल्मों की घोषणा

नवी मुंबई । देशभर में छठ पर्व लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया, छठ पर्व के पहले दिन यानी 30 अक्टूबर को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार सुदीप पांडेय ने लोगों को सरप्राइज करते हुए बनने वाली आगामी दो बड़ी फिल्मों की घोषणा कर दी है, हालांकि सुदीप पांडेय ने फ़िल्म के नामों का खुलासा करते हुए फिलहाल दो में से एक ही फिल्म के नाम की घोषणा की है, जिसका नाम ” शराबी2 ” है और दूसरी फिल्म के नाम को फिलहाल सस्पेन्स रखा है, माना जा रहा है कि जल्द ही सुदीप दूसरी फ़िल्म के नाम की भी घोषणा करेंगे. बता दे कि सुदीप पांडेय की भोजपुरी फिल्म ‘ शराबी ‘ बॉक्सऑफिस पर काफी हिट रही थी और कई हफ्तों तक जनता के दिलों पर राज किया था, सुदीप अपनी साफ सुथरी और बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते है, ऐसे में उनकी आगामी फिल्म ‘ शराबी2 ‘ को लेकर उनके फैन्स काफी उत्साहित है, बता दे कि मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म ” शराबी2 ” में काम करने वाले एक्टर्स के नाम का भी खुलासा किया, सुदीप द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिल्म ” शराबी2 ” की शूटिंग जल्द शुरू होगी और देशभर के तमाम सिनेमाघरों में इसे प्रदर्शित किया जाएगा . फ़िल्म के घोषणा के समय इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे जिसमे एक्टर सुदीप पांडेय के अलावा हिंदी फिल्म शराबी प्रसिद्ध एक्टर और पूर्व बिगबॉस 2006 के कंटेस्टेंट रह चुके दीपक पराशर जी, फिल्म ‘ हम आपके है कौन ‘ की फेम ऐक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया शाहिला चड्ढा जी, टीवी शो ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके एक्टर दया यादव जी, फिल्म ‘ परदेश, काइट्स सहित अन्य फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखरने वाली प्रसिद्ध एक्ट्रेस माधुरी भाटिया जी और सक्सेस्फुल बिजनेसमैन, एक्टर, पॉलिटिशियन और भोजपुरी फिल्म्स के सपोर्टर पंकज शुक्ला जी उपस्थित रहे और मीडिया से बातचीत के दौरान सुदीप पांडेय को उनकी नई फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी और उनकी नई फ़िल्म को लेकर जानकारी सांझा की. बता दे कि सुदीप की भोजपुरी फ़िल्म शराबी2 में एक्टर दीपक पराशर भी अभिनय करते नजर आएंगे और ये उनकी पहली भोजपुरी फ़िल्म होगी । वही सुदीप के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों के अलावा 40 से अधिक हिट भोजपुरी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. जिनमे उनकी सुपरहिट फिल्में ” शराबी, कुर्बानी, खूनी दंगल, धरती के बेटा, जय हो जगदम्बा माई, वी फ़ॉर विक्टर सहित अन्य फिल्में शामिल है । सुदीप एक लंबे वर्षों के बाद अपनी फिल्मों के साथ कमबैक करेंगे जिसको लेकर उन्होंने लगभग पूरी तैयारी कर ली है ।

Related posts

MUMBAI : मुंबई में हाई-प्रोफाइल  कोकीन, एमडी की खेप बेचने से पहले जब्त 

Deepak dubey

नवी मुंबई में शिवसैनिको का आंदोलन

Deepak dubey

राणे के बंगले में अनधिकृत निर्माण गिराने का काम शुरू

vinu

Leave a Comment