Joindia
कल्याणठाणेमुंबईशिक्षा

10th result will be announced tomorrow: कल होगा दसवीं का रिजल्ट घोषित, दसवीं के परिणामों के प्रदर्शन हेतु तैयार टार्गेट पब्लिकेशंस

Advertisement

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम 27 मई दोपहर 1 बजे घोषित करने की घोषणा की है। विद्यार्थी अब परिणाम sscresult.mahahsscboard.in और mahresult.nic.in के साथ ही results.targetpublications.org पर भी देख सकते हैं।

Advertisement

12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम सफलतापूर्वक प्रदर्शित करने के बाद अब टार्गेट पब्लिकेशंस दसवीं के परिणाम प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एचएससी 2024 परिणामों की सफल मेजबानी के बाद टार्गेट अब एसएससी के परिणाम 27 मई, 2024 को दोपहर 1:00 बजे प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके लिए टार्गेट की ओर से results.targetpublications.org यह लिंक जारी किया गया है।
बता दें कि 1 मार्च, 2024 को आयोजित एसएससी बोर्ड परीक्षा में पूरे महाराष्ट्र में लगभग 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था। इस परीक्षा का परिणाम बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइटों, mahahsscboard.in और mahresult.nic.in पर जारी करेगा। इसके अतिरिक्त छात्र अपने परिणाम results.targetpublications.org पर भी देख सकते हैं।

टार्गेट पब्लिकेशंस के कार्यकारी निदेशक अगस्ती लावंड ने इस बारे में कहा, “एचएससी 2024 के लिए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) के परिणाम 21 मई को दोपहर 1:00 बजे हमारे मंच पर सफलतापूर्वक प्रदर्शित किए गए। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी आईटी टीम की कड़ी मेहनत के कारण कुल परिक्षार्थियों में से 18% अर्थात 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने हमारी वेबसाइट के माध्यम से अपने परीक्षा परिणाम प्राप्त किए। विशेष रूप से वेबसाइट ने पीक ट्रैफिक के दौरान असाधारण प्रदर्शन बनाए रखा। औसत प्रतिक्रिया समय 0.04 सेकंड और अधिकतम प्रतिक्रिया समय केवल 0.692 सेकंड था। हम एमएसबीएसएचएसई के साथ साझेदारी करके और यह आवश्यक सेवा प्रदान करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। टार्गेट पब्लिकेशंस की टीम अब बोर्ड द्वारा आगामी एसएससी परिणाम प्रदर्शित करने के लिए उत्साहपूर्वक तैयारी कर रही है।“

अपना एसएससी परिणाम जाँचने के लिए इन चरणों का पालन करें:
1. लॉग इन करें – results.targetpublications.org
2. दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर और माँ का पहला नाम दर्ज करें।
3. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट ले लें।

Advertisement

Related posts

Uddhav thakare की चेतवानी, वर्ना जो होगा उसके लिए आप जिम्मेदार

Deepak dubey

दादर चौपाटी पर छठः पूजा का सफल आयोजन

vinu

जनता ने मोदी-शाह का अहंकार ख़त्म कर दिया – संजय राउत

Deepak dubey

Leave a Comment