Joindia
सिटीकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबई

नवीमुंबई मेट्रो परियोजना: 500 करोड़ लोन देगी आईसीआईसीआई बैंक

नवी मुंबई । सिडको कॉर्पोरेशन और आईसीआईसीआई बैंक के बीच 25 नवंबर को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है. इस समझौते के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सिडको नवी मुंबई मेट्रो मार्ग क्रमांक 1 के लिए 500 करोड़ रुपये का लोन प्रदान करने वाला है. आईसीआईसीआई बैंक द्वारा मंजूर की गई क्रेडिट सुविधा के कारण मेट्रो मार्ग क्रमांक 1 परियोजना के लिए फाइनेंशियल क्लोजर प्रक्रिया पूरी हो गई है और सिडको के उपाध्यक्ष तथा व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. संजय मुखर्जी के नेतृत्व में हुए इस कार्य को मेट्रो परियोजना का एक बड़ा चरण माना जा रहा है। उक्त अवसर पर डॉ. संजय मुखर्जी ने कहा की ‘ आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 500 करोड़ रुपये का क्रेडिट दिए जाने के कारण मेट्रो मार्ग क्रमांक 1 के कार्य में तेजी आएगी तथा कार्य निर्धारित समय में पूरा होगा और जल्द से जल्द इस रूट पर यात्रियों का यातयात संभव हो सकेगा. आईसीआईसीआई बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण सुविधा ने एक तरह से सिडको की परियोजनाओं की विश्वसनीयता पर मुहर लगाई है। ‘

1. जल्द ही पूरे मार्ग का कार्य होगा पूरा नवी मुंबई मेट्रो रूट- 1 पर 3 कोच वाली मेट्रो चलेगी. बेलापुर से पेंधर तक इस मेट्रो मार्ग पर 11 स्टेशन होंगे और यह रूट 11.1 किमी लंबा है. इस मार्ग का वायडक्ट का काम पूरा हो चुका है और 11 में से 5 स्टेशनों को यात्री यातायात के लिए सुसज्जित किया गया है. इस रूट के लिए सीएमआरएस समेत सभी जरूरी अनुमति प्राप्त कर ली गई है. बाकी 6 स्टेशनों पर तेजी से काम शुरू है और जल्द ही रूट पर यात्री यातायात शुरू होने की उम्मीद है।

बेहतर यात्रा विकल्प के साथ निर्माण क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा मेट्रो रूट -1 के लिए 3 हजार 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, जिसमें से सिडको द्वारा 2,600 करोड़ रुपये पहले ही खर्च किए जा चुके हैं, बाकी का खर्च आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिये जाने वाले 500 करोड़ रुपये के लोन तथा सिडको के आंतरिक जमा निधि के जरिए पूरा किया जाएगा. मेट्रो परियोजना नवी मुंबई के भीतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के साथ ही यह परियोजना यहां के नागरिकों को बेहतर यात्रा विकल्प प्रदान करने के साथ-साथ निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Related posts

बेस्ट बेकरी कांड: तीन साल बाद तीन गवाह का सच

vinu

Mumbai बीएमसी ठेकेदार पर बाइक सवारों ने चलाई गोली

Deepak dubey

MUMBAI: मिर्गी के कलंक से मिलेगी मुक्ति

Deepak dubey

Leave a Comment