Joindia
आध्यात्मइवेंटकल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईरोचकसिटी

NAVI MUMBAI : कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को बम से उड़ाने की धमकी  , मुसलमानो के खिलाफ बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी 

नवी मुंबई | प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर(Devakinandan Thakur ) को  मुस्लिमों के खिलाफ बोलने पर  बम(bam ) से उड़ाने की धमकी दी गयी है | सऊदी ( Saudi ) )के नंबर से आये इस धमकी भरे फोन के बाद इसकी शिकायत खारघर पुलिस स्टेशन( KHARGHAR POLICE STATION ) में दर्ज कराई गई है | इस धमकी के बाद पुलिस ने सुरक्षा भी बढ़ा दी है |

                             कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज का प्रवचन खारघर के सेंट्रल पार्क (Central Park ) में शुरू है | इस बिच शनिवार को सुबह सऊदी के नंबर से देवकीनंदन ठाकुर के निजी नंबर पर +966561190485 से फोन आया | फोन करने वाले ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज की |उसके बाद देवकीनंदन ठाकुर को मुसलमान के खिलाफ न बोलने की धमकी दी | बोलने पर बम से उड़ा कर जान से मारने की धमकी दी गई | धमकी देने वाले ने फोन पर काफी समय तक गालियां दी | जिसके बाद इसकी शिकायत खारघर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराइ गई है | शिकायतकर्ता  विजय शर्मा ने कहा कि हाल ही में महाराज ने वाशिम महाराष्ट्र में कथा के पश्चचात हनुमान जयंति पर भक्तों के साथ शांतिपूर्ण शोभायात्रा निकाली थी। जिसमे बड़ी संख्या सनातन धर्मप्रेमी शामिल हुए थे। इसमें किसी भी अन्य धर्म या धर्मस्थल के बारे में विरोधात्मक बातें नहीं कही गयी।

देवकीनंदन को बोला बीजेपी का पालतू कुत्ता
विगत 18 अप्रैल को भी  एक फोन कॉल आई। जिसे महाराज के भाई एवं संस्था सचिव विजय शर्मा ने उठाया। उक्त कॉल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेज आवाज में गुस्से में महाराज को भद्दी-2 गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी ।  बहुत शांति से भी बात करने पर भी उसने लगातार अश्लील गालियां देते हुए कहा कि ये मोदी योगी की गुलामी कर रहा है। बीजेपी का पालतू कुत्ता है। मुसलमानों और ओवैसी के खिलाफ बोलता है। हिंदू मस्जिद पर जाकर झंडा टांग रहें हैं। इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। संस्था सचिव विजय शर्मा ने बताया  था कि उक्त व्यक्ति ने खुद को दुबाई से बोलना बताया। बहुत पूछने पर उसने अपना नाम दिनेश बताया जो कि पता नहीं सच है या झूठ।

पहले भी देवकीनंदन को मिल चुके धमकी भरे पत्र
इसी प्रकार पूर्व में भी महाराज को प्रियाकान्तजू मंदिर, वृंदावन पर धमकी भरे पत्र मिल चुके है। जिनमें हिंदुत्व एवं सनातन धर्म का प्रचार करने पर दोषी बताते हुए हत्या करने की धमकी मिल चुकी है। जिसकी शिकायत भी पहले दर्ज कराई जा चुकी है ।

महाराज बिना सुरक्षा के आयोजन में लेते हैं भाग
संस्था सचिव विजय शर्मा कहते है कि महाराज बिना किसी सुरक्षा के कथा आयोजन में भाग लेते है एवं उनका विभिन्न स्थानों पर धर्म कार्य हेतु आना जाना लगा रहता है। इसलिए इस पूरी घटना स्थिति पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है |

Related posts

चंडीगढ़ सांसद पर लोगों के मीम्स: शहर में बिजली नहीं, किरण खेर इंडियाज गोट टेलेंट में पल्लू के पीछे छुप रहीं

cradmin

MUMBAI: चर्चगेट रेलवे पुलिस ने दो गुमशुदा महिलाओं का पता लगाया

Deepak dubey

मुंबई से हो रहा जम्मू कश्मीर के आतंकियों को फंडिंग

Deepak dubey

Leave a Comment