राज्य की महायुति (Mahayuti) सरकार (maharshtra government) की ‘लाडली बहन’ (ladali bahan yojna) योजना को महिलाओं के मिल रहे जोरदार स्वतःस्फूर्त प्रतिसाद की वजह से विपक्ष ने जानबूझकर इस योजना के खिलाफ मुहिम शुरू की है। इस योजना की सफलता आंख में चुभने की वजह से कांग्रेस नेता सुनील केदार (sunil kedar) समर्थक कार्यकर्ता अनिल वडपल्लीवार (anil vadpallivaar) ने ‘लाडकी बहीण’ योजना के विरोध में उच्च न्यायालय (mumbai highcourt) में याचिका दाखिल की है। वडपल्लीवार के माध्यम से कांग्रेस और महाविकास आघाडी ‘लाडकी बहीण’ योजना के विरोध में अपना एजेंडा चला रही है। इस प्रकार का जोरदार हमला भारतीय जनता पार्टी (bhartiya janata party) के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता (chief Spokesperson of maharashtra) केशव उपाध्ये (keshav upadhyey) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बोला है। इस याचिका की वजह से कांग्रेस ने अपना महिला विरोधी चेहरा फिर से दिखाया है, इस प्रकार की तीखी टिप्पणी भी श्री उपाध्ये ने प्रेस विज्ञप्ति में की है।
केशव उपाध्ये ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि वडपल्लीवार ने अदालत में दाखिल याचिका में ‘लाडकी बहीण’ योजना को बंद करने की मांग की है। कांग्रेस ने इसे पहले ‘लाडकी बहीण’ योजना के विरोध में अदालत में दौड़ लगाई थी। परंतु न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। अब एक बार फिर से कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है।
केशव उपाध्ये ने कहा कि महायुती की योजना का महिलाओं द्वारा बड़े पैमाने पर स्वागत किया जा रहा है। इस योजना की वजह से महिला वर्ग का झुकाव महायुती की ओर बढ़ेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फटका पड़ेगा इस डर से कांग्रेस ने किसी न किसी प्रकार से योजना के खिलाफ अडंगेबाजी का प्रयत्न शुरू किया है।
इसे भी पढ़ें-
1-Technical fault in express: एक्सप्रेस की खराबी का खामियाजा लोकल के यात्रियों को झेलनी पड़ रही
2-Joindia think: देश में हर घंटे चार बलात्कार, राजनीतिक नफे-नुकसान से हटकर सोचना होगा – विश्वनाथ सचदेव
केशव उपाध्ये ने कहा कि राज्य की माताओं और बेटियों की आर्थिक स्वतंत्रता, स्वावलंबन, पोषण और सशक्तिकरण के लिए महायुती सरकार ने ‘लाडकी बहीण’ योजना शुरू की है। किसी भी हालत में यह योजना बंद नहीं होगी यह बात बार बार महायुती सरकार की ओर से स्पष्ट की जा रही है। इसके बावजूद कांग्रेस की ओर से दुष्प्रचार किया जा रहा है। हर अच्छी योजना का विरोध करने की विपक्ष की भूमिका के अनुसार इस योजना की राह में अडंगेबाजी की जा रही है, परंतु कांग्रेस और विरोधियों के झांसे में राज्य की बुद्धिमान जनता नहीं आयेगी, यह दावा भी उपाध्ये ने प्रेस बयान में किया है।
crimes against women: पिछले दस वर्षों में 75 प्रतिशत बढ़ी महिला अत्याचार के मामले