मुंबई: करवट फाउंडेशन (Karvat foundation) एवं आत्रेय आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं रिसर्च सेंटर (अजमेर) (aatrey ayurvedik panch karm evam research center) के सौजन्य से संतमत अनुयायी आश्रम सचिन में नि: शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। आश्रम के संतों एवं भक्तों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। डाक्टर एस.एन शर्मा, मनीला, रेखा, प्रियंका की टीम ने शिविर में परीक्षण एवं उपचार में सहयोग किया। शिविर आयोजन में करवट फाउंडेशन के अध्यक्ष सूरत चंद ठाकुर, व पदाधिकारी मंतोस पाण्डेय, राजकुमार पाठक, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।आश्रम पर उपस्थित महात्मा जी ने संतमत अनुयायी आश्रम की प्रकाशित पुस्तकों से आगन्तुकों को सम्मानित किया। और भविष्य में ऐसे ही शिविर आयोजित कर भक्तगणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा।
इस मौक़े पर सूरत चंद ठाकुर ने बताया कि करवट फाउंडेशन महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड आदि राज्यों में काम कर रहा है। इसके साथ लोग जुड़कर सेवा भाव ले लगे हुए हैं। ठाकुर ने चिकित्सा शिविर में योगदान देने वाले डाक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Sperm donation : आधार सख्ती से बंद हो रहे स्पर्म बैंक
Unoin budget में मुंबई व महाराष्ट्र के हाथ खाली धोखा, मुंबईकरों में दिखी नाराजगी