Joindia
मुंबईशिक्षा

Jalna exam paper leak case: 10वीं बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक कांड: शिक्षा मंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

67b8540bd0ae4 board exam 10th paper leak 212301977 16x9 1
Advertisement

जो इंडिया / मुंबई 

जालना के बदनापूर में 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th board exam in Badnapur, Jalna) के दौरान मराठी विषय के पेपर लीक होने पर राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भुसे (State School Education Minister Dada Bhuse) ने कड़ा रुख अपनाया है। उनके निर्देश पर झेरॉक्स सेंटर संचालक और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पर व्हाट्सएप पर प्रश्नों के उत्तर प्रसारित करने का आरोप है।

Advertisement

बोर्ड ने किया था पेपर लीक से इनकार

शुक्रवार से शुरू हुई 10वीं बोर्ड परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने कई कड़े कदम उठाए थे। लेकिन पहले ही दिन जालना के बदनापूर में मराठी विषय का प्रश्नपत्र लीक हो गया। शुरुआत में प्रशासन ने इसे पेपर लीक मानने से इनकार करते हुए पत्थरबाजी की घटना बताई थी। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी इसे खारिज करते हुए प्रेस नोट जारी किया था। लेकिन जब सबूत सामने आए, तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की।

गुस्साए दादा भुसे ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

पेपर लीक मामले को लेकर शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने नाराजगी जताई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में शिक्षाधिकारी मंगल धुपे की शिकायत पर मल्टीसर्विसेज संचालक और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि प्रश्नपत्र इस मल्टीसर्विसेज संचालक तक कैसे पहुंचा।

शिक्षा मंडल की भूमिका पर सवाल

इस घटना ने शिक्षा मंडल के समन्वय और नकल मुक्त परीक्षा अभियान की प्रभावशीलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि जांच में और कौन-कौन दोषी पाए जाते हैं और प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।

 

Advertisement

Related posts

Prediction of Sadguru Shri Dayal Ji Maharaj: परमपूज्य सद्गुरु श्री दयाल जी की भविष्यवाणियां हो रही हैं साकार

Deepak dubey

मुंबई में काबू में नहीं आ रहीं बीमारियां, जीका ने भी डराया बढ़े डेंगू , मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज

Deepak dubey

Maharashtra Legislative Assembly Budget : महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र 3 मार्च से, 10 मार्च को पेश होगा बजट

Deepak dubey

Leave a Comment