Kite Festival: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर पनवेल में सोसायटी मित्र मंडल द्वारा नमो उत्सव (Namo Utsav by Society Mitra Mandal in Panvel

) के अंतर्गत सोसायटी के मैदान में आयोजित पतंग महोत्सव (Kite Festival) को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला। इस आयोजन में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पतंग उड़ाने का आनंद लिया। खासतौर पर बच्चों के लिए विशेष पतंगों की व्यवस्था की गई थी।
आकाश में लहराती हुई पतंगों के साथ सेल्फी पॉइंट और लाइव म्यूजिक (Selfie points and live music) ने माहौल को और भी खूबसूरत बना दिया। शाम को आकाशदीप उड़ाकर इस महोत्सव को और भी खास बनाया गया। मकर संक्रांति का त्योहार सूर्य देव को समर्पित है। खगोल विज्ञान (Astronomy) के अनुसार, इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और दक्षिणायन से उत्तरायन की ओर बढ़ता है। इस पर्व से ऋतु परिवर्तन की शुरुआत होती है। देशभर में इस त्योहार को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है।इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शकुंतला ठाकुर, पनवेल मनपा के पूर्व सभागृह नेता परेश ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश कोली, उपाध्यक्ष जयंत पगडे, उद्यमी राजू गुप्ते, भाजपा शहराध्यक्ष अनिल भगत, पूर्व उपमहापौर चारुशीला घरत, जिलाचिटणीस अमरीश मोकल, शहर चिटणीस अमित ओझे, टीआईपीएल के निदेशक अमोघ ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष केदार भगत, पूर्व नगरसेवक अजय बहिरा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष राजेश्री वावेकर, और अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजन में सुमित झुंजारराव, रोशन ठाकुर, प्रवीण मोरबाले, अमेय देशमुख, आदित्य देशमुख, संदीप पाटिल, और संतोष कुंवर समेत कई कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।