Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईशिक्षासिटीहेल्थ शिक्षा

Students learned self defense tricks: छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, शिखर संस्था द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर में सैकड़ों छात्राओं ने लिया भाग

Advertisement

नवी मुंबई। शिखर एनजीओ (Shikhar NGO) के माध्यम से दिवा स्थित आदर्श विद्यालय(Adarsh Vidyalay) में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा (Self Defense ) के लिए सात दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य प्रशिक्षक (Chief Instructor )मंगेश ब्लैक बेल्ट ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। सातवे दिन ग्रेडिंग परीक्षा ली। इसमें विद्यालय के सभी छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर शिखर एनजीओ के सीईओ(CEO) नदीम अख्तर विद्यालय की मुख्याध्यापक अमित मिश्रा सहित शिक्षक उपस्थित थे। अमित मिश्रा ने बताया कि हमारे विद्यालय में सभी छात्राओं के लिए एक सप्ताह का सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिबीर शिखर संस्था के माध्यम से आयोजित किया गया । यह छात्राओं के लिए फायदेमंद साबित हुआ है । शिखर संस्था के सीईओ नदीम अख्तर ने बताया कि संस्था के माध्यम से अभी तक नवी मुंबई और मुंबई में इस तरह के शिबीर आयोजित किए जाते रहे है । दिल्ली में दिल्ली पुलिस के सहयोग से बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण शिबीर चल रहे है । जिसका लाभ हजारों की संख्या में छात्राएं ले रही है । इसी तरह ठाणे जिले के दिवा में छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस शिबीर आयोजित किया गया था। जिसका आज समापन हुआ है। इस शिबीर के माध्यम से बच्चो को आत्मरक्षा के गुर सीखने के साथ ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। जुड़े कराटे का अभ्यास से हमारा आंतरिक एवं बाहरी अंग मजबूत होता है। मन एकाग्र, शरीर चंचल रहता है। इस प्रशिक्षण शिबीर के समापन पर छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

Artificial Intelligence (AI): पढ़ाई होगी आसान, AI गुणों की खान

Deepak dubey

Mumbai: मेट्रो 2ए के तहत लेटलतीफ ठेकेदारों पर सिर्फ 36 लाख का जुर्माना

Deepak dubey

विसर्जन के दौरान करेंट की चपेट में आने से 11 घायल

Deepak dubey

Leave a Comment