Joindia
कल्याणक्राइमठाणेमुंबईसिटी

CRIME: दिल दहाला देने वाली घटना, पत्नी का गला घोंट ,बच्चों को कुएं में फेंका, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

IMG 20230624 WA0003

मुंबई ।(CRIME

Advertisement
) 42 वर्षीय डॉक्टर द्वारा अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद खुद  फंदे से लटककर जान दिए जाने का मामला सामने आया है ।  यह  हैरान कर देने वाला मामला  पुणे जिले की दौंड तहसील की  वरवंड इलाके में हुई है ।

जानकारी  के अनुसार मृतकों की पहचान डॉ अतुल दिवेकर (42), पल्लवी दिवेकर (39) और उनके बच्चों अद्वैत (9) और वेदांती (6) के रूप में हुई है  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डॉ. दिवेकर ने कथित तौर पर घर पर पहले अपनी पत्नी का गला घोंटा और फिर बच्चों को अपने घर के पास एक कुएं में फेंक दिया । उसके बाद घर लौट कर डॉक्टर भी  फांसी लगा ली । घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।पुलिस के मुताबिक अतुल द्वारा छोड़े गए एक सुसाइड नोट में कहा गया है कि उसकी पत्नी की ‘यातना’ उसके कार्यों के पीछे का कारण थी । पुलिस मामले की और जांच कर रही है ।  अतुल दिवेकर पशु चिकित्सक थे और उनकी पत्नी टीचर थीं । कहा जा रहा है कि दोनों के बीच मामूली विवाद की वजह से झगड़ा हुआ था । दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था।  इन्हीं झगड़ों की वजह से अतुल परेशान चल रहा था ।

Advertisement

Related posts

Self defense training on Women’s Day: छात्राओं को आत्मरक्षा करने की दी ट्रेनिग

Deepak dubey

Uddhav Thackeray against Adani : “अदानी के लिए नहीं, मिल मजदूरों के लिए धारावी में चाहिए घर!” उद्धव ठाकरे का एलान, कहा- सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे

Deepak dubey

मासिक धर्म के दर्द से टूट गई जिंदगी: पानीपत की 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

Deepak dubey

Leave a Comment