मुंबई गोवा महामार्ग पर पनवेल के पास है फार्म हाउस
नवी मुंबई । मुंबई गोवा हाईवे पर तारा गांव की सीमा में शुक्रवार रात को ऑडी एमएच.14 जीए.9585 कार में एक व्यक्ति का शव मिला। हाईवे के बीचों-बीच मंत्री नारायण राणे का फार्म हाउस है। इस फार्महाउस के पास कार में पिछले दो दिनों से लाश पड़ी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंच गई। यहा से बरामद कार पुणे की है। कार लॉक होने के कारण शव को कार से निकालने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन चाभी एक्सपर्ट की मदद से कार को खोला गया। कार में संदिग्ध शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्या घटना एक दुर्घटना या दुर्घटना में शामिल है? पुलिस इसकी जांच कर रही है।मृतक की पहचान संजय कार्ला के तौर पर की गई है और पता चला है कि उसे चार गोली सीने में मारी गई है सूत्रों की माने तो मृत व्यक्ति पुणे का अपराधी पृष्ट भूमि का बताया जा रहा है ।फिलहाल जांच शुरू है ।