Joindia
काव्य-कथासिटी

प्रेम, सौंदर्य, प्रकृति और जीवन के विभिन्न विषयों पर अविस्मरणीय कविता संग्रह है आत्मशारदा

आत्मा प्रसाद पाण्डेय की कविताओं का संकलन कर आत्मशारदा काव्य संग्रह का विमोचन माननीय राज्यपाल ने राजभवन में सोमवार को किया गया। इस अवसर पर मु्म्बई विश्वविद्यालय के हिंदी के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ वक्ता डॉं करूणा शंकर उपाध्याय सहित आदि लोग उपस्थित थे। इस कविता संग्रह का साहित्यकार, निर्लम निर्माता एंव समाजसेवी राकेश कुमार पाण्डेय ने सम्पादित व संकलन किया है। राकेश कुमार आत्मा प्रसाद पांडेय के पुत्र हैं।

राज्यपाल ने आत्मशारदा के विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि संकलन कि विशेषता यह है कि इसकी कविताओं में एक निश्चल मन की सहज अभिव्यक्ति दिखाई पड़ती है। यह उत्कृष्ट ५० कविताओं के संकलन में प्रेम ,सौंदर्य,प्रकृति और जीवन के विविध पक्षों पर लिखी अविस्मरणीय कवितायें है। राकेश पांडेय ने कहा कि वहीं पर शास्त्री जी का निधन, तिरंगा, जय जवान ऐसी कवितायें पाठक को देश प्रेम से भर कर मन मोह लेती हैं। इन कविताओं में जीवन के एकांतिक अनुभवों से लेकर अपने समय और समाज के ज्वलंत संदर्भों का भी सही चित्रण हुआ है।

इस संकलन की एक विशेषता यह भी है कि इसकी अधिकांश कविताएँ मानव मूल्यपरक हैं,इनमें कोई न कोई संदेश निहित है ।इस संकलन की पहली कविता ‘जलना’ शीर्षक से है और अंतिम ‘ यामिनी’ शिर्षक से है। इसमें कालिदास के मेघदूत को भी याद कर ‘मेघदूत’ कविता कवि ने लिखी हो जो प्रकृति के सौंदर्य के उपमा से सुशोभित होती हुई प्रेम और विछोह के भावों को अलंकृत करती है। इस काव्य संग्रह का जनमानस खुले मन से स्वागत करेगा ।

 

Related posts

Blood price hike: जानिए खून हुआ कितना महंगा, Central govt. ने रेट बढ़ाया

dinu

Somaiya in trouble Mumbai Crime Branch:सोमैया संकट में….. मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच, पूर्व सांसद की सुरक्षा हटाकर कार्रवाई की मांग, सेक्सटॉर्शनिस्ट सोमैया का गेम ओवर! राज्यभर में आक्रोश

Deepak dubey

नासिक में मिंधे गुट के मंत्रियों द्वारा भाजपा विधायक सीमा का अपमान, भाजपा प्रवक्ता ने कहा भाजपा के कारण है आपका पद

Deepak dubey

Leave a Comment