Joindia
मुंबईकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईराजनीतिसिटी

युवा सेना के तरफ से भव्य मशाल रैली का आयोजन

Advertisement

अखंड महाराष्ट्र व स्वाभिमानी मुंबईकरों के लिए शिवसेना युवासेना दक्षिण मुंबई विभाग क्र. १२ की तरफ से भव्य मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। दक्षिण मुंबई के ताडदेव हनुमान मंदिर, गांवदेवी मंदिर, गांवदेवी, गोलदेऊल कुंभारवाडा, आर्यन हाईस्कूल गिरगांव, मुंबादेवी मंदिर, पिकेट रोड हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir), कुलाबा शाखा शिवमंदिर आदि विभिन्न क्षेत्रों के शिवसैनिक भारी संख्या में उपस्थित थे। कई लोग मशाल हाथ में लेकर अलग-अलग घोषणाओं का प्रतीक लिए हुए थे। साथ ही शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के नामों का जय जयकार करते हुए शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरें का विजय हो जैसी गगनभेदी घोषणाएं दी।

इस बीच मोटरसाइकिल पर विभिन्न क्षेत्रों में भगवा झंडा लहराते हुए हुतात्मा चौक पर सभी एकत्रित हुए। इस भव्य मशाल यात्रा में शिवसेना नेता व सांसद अरविंद सावंत, शिवसेना सचिव, सांसद अनिल देसाई, शिवसेना उपनेता रवींद्र मिर्लेकर, उपनेता मीनाताई कांबली, आशाताई म्हामेडी आदि वरिष्ठजन शामिल हुए। इस दौरान हाथ में मशाल चुनाव लेकर शिवसेना युवासेना के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए थे। हुतात्मा चौक स्थित हुतात्मा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे कोलाबा रीगल सिनेमा के सामने स्मारक स्थल पर पैदल गए और वहां पुष्पांजलि अर्पित की। इए मौके पर संबल वादक और संबल गायकों ने भी भाग लिया। मशाल यात्रा का समुचित नियोजन और प्रबंधन विभागाध्यक्ष पांडुरंग सकपाल और महिला विभाग संगठक युगंधरा सालेकर ने किया।

Advertisement

Related posts

राज्यसभा में जय हिंद, वंदे मातरम पर रोक, सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र, नहीं कहा जायेगा थैंक्यू

Deepak dubey

श्रद्धा हत्याकांड : आफताब के पॉलीग्राफ परीक्षण का एक और सत्र

Deepak dubey

स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट’ ने दो मरीजों की जान बचाई; नवी मुंबई के इतिहास में पहली बार परिवार के दो सदस्यों ने एक-दूसरे को किडनी डोनेट की

Deepak dubey

Leave a Comment