Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

गोवा में शिवसेना साफ: संजय राउत ने कहा-लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, कांग्रेस साथ लड़ती तो गोवा में परिणाम कुछ और होते

[ad_1]

मुंबई2 घंटे पहले

कॉपी लिंकशिवसेना की हार पर पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि वे अभी हारे नहीं है और यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। - Dainik Bhaskar

शिवसेना की हार पर पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि वे अभी हारे नहीं है और यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

गुरुवार को आये पांच राज्यों के चुनावों में से चार में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी को क्लीन विक्ट्री मिली है। महाराष्ट्र से सटे गोवा में भी भारतीय जनता पार्टी बहुमत के करीब पहुंच चुकी है। गोवा में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ इस बार शिवसेना और एनसीपी ने भी ताल ठोकी थी, लेकिन यहां उन्हें बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा है। शिवसेना को एक भी सीट नहीं मिली है। शिवसेना की हार पर पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि वे अभी हारे नहीं है और यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

कांग्रेस साथ लड़ती तो गोवा में अच्छा होताराउत ने गुरुवार कहा, ‘जिसकी जीत होती है, उसका अभिनंदन करने की परंपरा हमारे देश में है, तो मैं अपनी पार्टी की तरफ से उनका अभिनंदन करता हूं। कांग्रेस पार्टी जो सबसे बड़ी पार्टी थी, वो पंजाब में भी हार गई , अगर साथ में लड़ते तो, गोवा में हम अच्छा कर सकते थे।’

बड़ी पार्टी होकर भी कांग्रेस कुछ नहीं कर सकीसंजय राउत ने कहा, ‘जहां विकल्प मिला, वहां जनता ने विकल्प को चुना है। जैसे पंजाब में जनता ने आप पर भरोसा जताया है। दिल्ली में केजरीवाल के काम को देखते हुए लोगों ने उन पर भरोसा जताया। कांग्रेस इतनी बड़ी पार्टी होकर भी पंजाब हार गई और यूपी में भी कुछ नहीं कर पाई। अगर हम सब विरोधी दल साथ मिलकर चुनाव लड़ते, तो नतीजा कुछ और होता।’

गोवा में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली।

गोवा में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली।

बेहतरीन इलेक्शन मैनेजमेंट की वजह से जीती भाजपासंजय राउत ने कहा कि बीजेपी की जो जीत हुई है, वह उनके बेहतरीन इलेक्शन मैनेजमेंट की जीत है। आप के बारे में कहा कि दिल्ली में उनके परफॉर्मेंस पर जनता ने भरोसा जताया है। साथ ही संजय राउत ने यह भी कहा कि लड़ाई अभी खत्म नही हुई है, अभी जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Related posts

प्रदेश के कोने-कोने में जरूरतमंद मरीजों को मेडिकल सहायता पहुंचाने का संकल्प – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Deepak dubey

सोमैया के बेटे को महज 16 महीने में ‘पीएचडी’, प्रोफेसर भी हैरान

vinu

इंस्टाग्राम पर अमेरिकन से दोस्ती महिला को पड़ा भारी

vinu

Leave a Comment