Joindia
कल्याणक्राइमनवीमुंबई

तुर्भे से गायब युवक का शव बरामद ,चार युवक हिरासत में

Advertisement
Advertisement

नवी मुंबई। तुर्भे स्टोर से लापता एक युवक (17) युवक का शव इंदिरा नगर एमआईडीसी से बरामद हुआ है। इस मामले मे तुर्भें एमआईडीसी पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में लिए जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है। फिलहाल तुर्भे एमआईडीसी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

तुर्भे स्टोर का रहने वाला पृथ्वी चौहान रविवार रात से गायब था।जब घर नहीं आया तो घर वालो ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सोमवार और मंगलवार को भी नही आने पर घर वाले पुलिस स्टेशन पहुंचे तब उन्हें जानकारी मिली कि पृथ्वी का शव मिला है ।जिसके बाद पुलिस ने एडीआर दर्ज कर जांच शुरू किया। प्राथमिक जानकारी अनुसार पृथ्वी कुछ युवकों के साथ एमआईडीसी में बगाड़े के पास गया था। तभी कुछ युवकों ने उसका पैर तालाब के तरफ खींचा। जिसमे उसके सिर में मार लगने से तालाब में डूब गया। और युवकों ने उसका मोबाइल और कपड़ा लेकर फरार हो गए। इस बीच पुलिस को जांच में युवकों की जानकारी मिलते ही हिरासत में लिया है । फिलहाल जांच जारी है ।

Advertisement

Related posts

Bullying of rickshaw drivers in Thane: ठाणे पूर्व में ऑटो वालो का दंगाई कारनामा, ओला और उबेर के साथ साथ प्राइवेट गाड़ियों पर भी नही उठाने देते सवारी

Deepak dubey

MUMBAI : व्यापारियों से ठगी करने वाला गिरोह 20 लाख की धोखाधड़ी की

Deepak dubey

Information of disaster victims will be available on one click:एक क्लिक पर मिलेगी आपदा पीड़ितों की जानकारी, प्रशासन द्वारा संचालित ‘डैड कार्ड’ सॉफ्टवेयर का निर्माण

Deepak dubey

Leave a Comment