Joindia
देश-दुनियामुंबईराजनीतिसिटी

राज्य सरकार का आदेश, मनपा ने खड़े किए हाथ, कहा हाइवे के मेन्टेन्स के लिए चाहिए विज्ञापन का अधिकार

images 1
महानगर मुंबई में राज्य सरकार के हाइवे की सड़कों एवं पुलों के मेंटेनेंस के लिए मनपा को सौपने के निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। सरकार ने इस संदर्भ में एमएमआरडीए और एसआरडीसी को निर्देश दिया है। लेकिन मनपा इस प्रस्ताव से असहमत है। सरकार के समक्ष शर्त रख दी है। मनपा के अनुसार यह घाटे का सौदा हमें स्वीकार नहीं, जबतक कि हमें इन पुलों एवं सड़कों पर विज्ञापन का अधिकार नहीं मिलता है। क्यों कि इसके मेंटेनेंस में काफी खर्च है और राजस्व नहीं आएगा तो यह मनपा के लिए घाटे का काम होगा। मनपा के इस निर्णय से राज्य सरकार को झटका लगा है।
Advertisement
राज्य सरकार और एमएमआरडीए के अधिकार क्षेत्र के मुंबई में दोनो हाइवे सहित 24 फ्लाईओवर और चार सबवे मनपा को सौंपे जाने का आदेश हैं।  लेकिन मनपा ने इन पुलों का कब्जा लेने से इनकार कर दिया है, कहा कि जब तक उसे विज्ञापन और सेलुलर टावर का अधिकार नहीं दिया जाता है तबतक वे इन पुलों के मेंटेनेंस की जवाबदारी नहीं लेगी।
उन्होंने कहा कि इन सड़कों और पुलों के रखरखाव के लिए बड़ी मात्रा में धन की आवश्यकता होती है।  मनपा को दो-लेन की आंतरिक सड़कों को बनाए रखने का अनुभव है, लेकिन इन हाइवे पर मेन रोड के अलावा सर्विस रोड के साथ कुल चार से पांच लेन हैं। दोनो हाइवे 90 किमी लंबी हैं। जो मनपा के सिंगल लेन की सामान्य सड़क की तुलना में 5 गुना ज्यादा है। ऐसे में इन हाईवे और ब्रिज का खर्चा चलाना मुश्किल होगा।  विज्ञापन और सेलुलर टावर बनने के बाद मनपा को राजस्व मिलेगा जिससे मेंटेनेंस के लिए खर्च करना आसान हो जाएगा।
Advertisement

Related posts

150 साल पुराना कर्नाक ब्रिज होगा धाराशायी, ट्रेन को लगेगा 27 घंटे का ब्रेक

vinu

CRIME: मानवी को धमकी, केस से हटने का दबाव, मॉडल बोली तनवीर के खिलाफ दूंगी सबूत

Deepak dubey

Uddhav Raj unity: “राज और उद्धव ठाकरे की जोड़ी से गूंजा ‘उद्धवराज’: मराठी अस्मिता के लिए फिर एकजुट होने की उम्मीद, दिल्ली तक मची हलचल”

Deepak dubey

Leave a Comment