Joindia
देश-दुनियामुंबईशिक्षासिटीहेल्थ शिक्षा

School under CCTV:- मनपा स्कूलों पर रहेगी अब तीसरी आंख

Screenshot 20230408 1540002

मुंबई:-मनपा के सभी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा (School under CCTV) लगाने का निर्णय मनपा शिक्षा विभाग ने लिया है। प्रस्ताव के अनुसार आगामी शिक्षा सत्र से पहले मनपा लगभग 6 हजार सीएटीवी यूनिट लगाने का फैसला किया है। इसके लिए मनपा 24 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया है। दरअसल शिवसेना के कई पूर्व नगरसेवकों में मनपा स्कूलों मे सीसीटीवी लगाने की मांग पिछले चार वर्षों से कर रहे थे। लेकिन अब जाकर उनकी मांग पर विचार किया गया है।

Advertisement

यह योजना 2019 में तैयार की गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे रोकना पड़ा था। कई पूर्व नगरसेवकों ने कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग इस लिए की थी ताकि यह जांचा जा सके कि शिक्षक ठीक से पढ़ा रहे हैं या नहीं। शिक्षकों और छात्रों पर निगरानी के लिए सीएटीवी कैमरे आज के युग मे जरूरी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लगभग एक हजार से अधिक स्कूलों में सीएटीवी लगाना आसान नहीं है, इसके लिए भारी भरकम बजट लगेगी। जिसकके लिए मनपा तैयार नहीं थी। लेकिन अब काम शुरू किया गया है अब हमने अपनी मूल योजना के अनुसार जाने -आने और स्कूल के प्रवेश द्वार, निकास द्वार, गलियारों आदि पर कैमरे लगाने का फैसला किया है। यह काम जून में शुरू होने वाले शिक्षा सत्र से पहले पूरा करने का प्रयास है।

बतादें मनपा कुल 1,214 स्कूल चलती है। इनमें मराठी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और गुजराती में शिक्षा प्रदान की जाती हैं। वर्तमान में 4 लाख से अधिक छात्र मनपा स्कूलों में पढ़ते हैं।

पूर्व नगरसेवक और नगर शिक्षा समिति के सदस्य सचिन पडवाल ने कहा कि हम 2017 से स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग कर रहे हैं। इसे लगाने के बाद मनपा को यह सुनिश्चित करना होगा कि कैमरे उचित गुणवत्ता वाले हों ताकि लंबे समय तक चल सकें। प्रिंसिपल और प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों में लगे हर सीसीटीवी के मेंटेनेंस बराबर करें, हर महीने सीसीटीवी कैमरों की जांच जरूर होनी चाहिए।

Advertisement

Related posts

वाराणसी से मुंबई में कफ सिरप की तस्करी एनसीबी ने किया अंतराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार 13248 बोतल किए जब्त मुंबई | प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ मुंबई एनसीबी ने किया | इस गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर 13 हजार 248 कफ सिरप की बोतल बरामद की हैं | विशेष की इसे वाराणसी से पुणे ट्रेन से भेजकर मुंबई के अलग अलग भागों में तस्करी जा रही थी | पिछले कुछ वर्ष से प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप का इस्तेमाल किया जा रहा है | इसके लिए तस्करो द्वारा कई हथकंडे अपनाए जा रहे है | मुंबई एनसीबी को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ट्रेन के माध्यम से पुणे कोडीन कफ सिरप की तस्करी किया जा रहा है | इस जानकारी के आधार पर एनसीबी ने 13 हजार 248 कफ सिरप की बोतल बरामद करते हुए मुख्य आरोपी सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया | तस्करी के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल एनसीबी की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कफ सिरप की खेप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नकली पते और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मुगलसराय स्टेशन से महाराष्ट्र के पुणे लाई जाती थी । उसके बाद अलग-अलग माध्यम से स्थानीय तस्करों के जरिए इसे मुंबई सहित राज्य के अलग अलग जगहों पर भेजा जाता था | एनसीबी सूत्रों की माने तो गिरफ्तार मुख्य सरगना का मुंबई में मेडिकल की दुकान है |लेकिन इसकी भनक इस गिरोह के किसी भी सदस्य को नहीं लगने दी है | इस गिरोह के जुड़े सदस्य भी मुख्य सरगना को नहीं पहचानते थे | सिर्फ व्हाट्सप्प या अन्य सोशल माध्यम से संपर्क में रहते हुए इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे |इस गिरोह के पांच लोगो को गिरफ्तार किया जा चूका है कुछ और लोगो की गिरफ़्तारी होने की संभावना जताई जा रही है |

Deepak dubey

सिडको से 18000 फाइलें गायब!

Deepak dubey

नाबालिग लड़की से सात लोगों ने किया गैंग रेप , चार गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment