Joindia
कल्याणकोलकत्ताठाणेदिल्लीनवीमुंबईमुंबईरीडर्स चॉइसशिक्षाहेल्थ शिक्षा

School bus fees hike: स्कूल बसों के किराए में बढ़ोतरी

Screenshot 20230329 1146502

मुंबई । स्कूल बस एसोसिएशन ने इस साल स्कूल बस की फीस लगभग 20 फीसदी बढ़ाने ( School bus fees hike) का निर्णय लिया है।इस निर्णय के अनुसार आने वाले सत्र से शुल्क में वृद्धि की जाएगी।पिछले साल एसोसिएशन ने स्कूल बस के किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। कोरोना काल में किराया नहीं बढ़ाए जाने के कारण सीधे शुल्क में 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई थी ।लगातार दूसरे साल फीस में बढ़तोरी होने से अभिभावकों में नाराजगी देखी जाने लगी है।

Advertisement

स्कूल बस एसोसिएशन के तरफ से बताया गया है कि डीजल की कीमतों में वृद्धि के साथ ही बस के पार्ट्स की लागत में वृद्धि के कारण उनपर लोड बढ़ा हुआ है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पंद्रह साल से पुराने वाहनों को स्क्रैप करने वाली है। एसोसिएशन के तरफ से बताया गया है कि नई बसों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई हैं। अब एक नई बस की कीमत 28 लाख रुपये है, जबकि एक मिनी बस की कीमत 21 लाख रुपये है।साथ ही स्पेयर पार्ट्स, बैटरी की कीमतों में 12 से 18 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।बस चालकों और अन्य कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की गई है।इसलिए एक अप्रैल से स्कूल बसों के किराए में 15 से 20 फीसदी की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। प्रस्तावित बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए अनिल गर्ग ने कहा है कि बस निर्माण लागत प्रति वाहन 1.5 से 2 लाख रुपये तक बढ़ गई है और अब मिनीबस खरीदने के लिए हमें 28 लाख रुपये और टेंपो ट्रैवलर खरीदने के लिए 21 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं। बाकी खर्च देखते हुए बस किराए में बढ़ोतरी की जरूरत है।

Mumbai-Pune Expressway: टोल का बढ़ेगा टेंशन

 

 

Advertisement

Related posts

Bangali cyclone: मुम्बई को heat से देगा राहत, ऐसा है यह बंगाली तूफान

dinu

बच्चों में पित्त नली की रुकावट को दूर करना होगा आसान,मनपा अस्पताल में शुरू होगी अपनी तरह की पहली सुविधा

Deepak dubey

तेज रफ्तार वाली एनएमएमटी बस ने कई वाहनों को दिया टक्कर, मोटरसाइकिल सवार को कुचला एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Deepak dubey

Leave a Comment