नवी मुंबई। रोटरी क्लब (rotary cub of kharghar) खारघर मिडटाउन द्वारा खारघर के मेट्रो रेल स्टेशन (kharghar metro station) के पास सड़क किनारे लगभग 50-60 पौधे लगाए गए। इस बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए रोटरी खारघर मिडटाउन द्वारा हर साल चरणों में लगभग 250-300 वृक्षारोपण किया जाता है।
रोटरी खारघर मिडटाउन के अध्यक्ष शैलेश पटेल ने कहा कि 15-20 दिनों के बाद 100-125 पेड़ लगाए जाएंगे. सचिव सुनीता बजाज ने कहा कि हम पौधारोपण के बाद इन सभी पेड़ों की देखभाल करेंगे, लेकिन जब तक ये थोड़े बड़े न हो जाएं।
सेवा परियोजना निदेशक डॉ. रवि किरण ने कहा है कि हमने इस बात का ध्यान रखा है कि इन सभी पेड़ों को पानी और खाद की कमी न हो। इस अवसर पर रोटरी खारघर मिडटाउन के 12-15 सदस्य और उनके परिवार उपस्थित थे।
TMC news : ठाणे मनपा के कलवा अस्पताल का दर्जा सुधरा तो खर्च बढ़ गया
Mira road violence : मीरा भायंदर मे अर्ध सैनिक बल तैनात ,दंगाइयों के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर