Pig kidney transplant : pigs kidney in human body transolant : joindia health news:
मुंबई। क्या इंसान के शरीर में सूअर की किडनी ( Pig kidney transplant ) हो सकती है? यह सवाल अब चौंकाने वाला नहीं बल्कि एक चिकित्सा (health Treatment) क्षेत्र में सफलता बन चुका है। वैज्ञानिकों ने सूअर के जीन (pigs jean) में बदलाव कर उसकी किडनी को इंसान में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित कर दिया है, जिससे
किडनी फेल्योर (Failure) के मरीजों के लिए एक नई उम्मीद जगी
यह किडनी एक 66 वर्षीय व्यक्ति में प्रत्यारोपित की गई थी, जिनकी किडनी फेल हो गई थी। सूअर की किडनी को प्रत्यारोपित करने के लिए टिम एंड्रयूज (Tim Andrews) नामक मरीज की सर्जरी जनवरी के अंत में की गई थी, और एक सप्ताह बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। यह अमेरिका में सूअर की किडनी का चौथा प्रत्यारोपण था, जबकि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA)(US Food and Drug Administration) द्वारा मंजूरी प्राप्त क्लीनिकल ट्रायल के तहत पहला प्रत्यारोपण था।
इस क्लीनिकल ट्रायल (clinical trials) के अंतर्गत कुल तीन किडनी प्रत्यारोपण किए जाएंगे, जिनमें से दो मरीजों की प्रत्यारोपण के बाद कम समय में ही मौत हो गई थी। एक मरीज सर्जरी से पहले गंभीर रूप से बीमार था। इस नई सफलता से किडनी फेल्योर (Kidney Failure) से जूझ रहे लाखों मरीजों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगी है।
महत्वपूर्ण खबरें –