Joindia
देश-दुनियामुंबईराजनीति

Indian AI Model : India लॉन्च करेगा पावरफुल AI ऐप, 18693GPUs का जबरदस्त कंप्यूटिंग पवार, डीपसीक और चैटजीपीटी (ChatGPT) से 9 गुना ज्यादा ताकतवर,

Advertisement

Joindia : जोइंडिया/नई दिल्ली, Indian AI model: भारत जल्द ही अपना सुरक्षित और स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) (artificial inteligence model) मॉडल लॉन्च करने जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पिछले 10 महीनों में जबरदस्त मेहनत करके 18,693 ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) का मजबूत कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। ओपन सोर्स मॉडल चीन के डीपसीक (DeepSeek) से 9 गुना अधिक होगा। भारत AI मिशन के तहत उच्चस्तरीय सामान्य कंप्यूटिंग सुविधा (Common Computing Facility) तैयार की गई है। इसकी क्षमता डीपसीक और चैटजीपीटी (ChatGPT) के कुल संसाधनों का लगभग दो-तिहाई होगी।

Advertisement

तकनीकी साझेदारों ने इस मिशन में अत्यधिक भरोसा जताया है और इसे गणना शक्ति (Computing Power) का लोकतंत्रीकरण करने वाला बताया है। यह सभी के लिए सरल और सुलभ होगा। AI कंप्यूटिंग की ताकत जबरदस्त होगी। शुरुआत में 10,000 GPUs की कंप्यूटिंग सुविधा उपलब्ध होगी और जल्द ही बाकी 8,693 GPUs जोड़े जाएंगे। इससे मुख्य रूप से शोधकर्ताओं, छात्रों और डेवलपर्स को लाभ मिलेगा।

काफी सुरक्षित होगा “भारत का स्वदेशी AI मॉडल”

वैश्विक AI मॉडल का उपयोग 2.5 से 3 डॉलर (200-250 रुपये) प्रति घंटे पड़ता है, जबकि भारत का AI मॉडल 100 रुपये प्रति घंटे से भी कम ( 40 प्रतिशत सब्सिडी) में उपलब्ध होगा। छमाही और वार्षिक प्लान से इसे और भी सस्ता और सुलभ बनाया जाएगा।

DeepSeek की होस्टिंग भी भारत में होगी

सुरक्षा जांच के बाद DeepSeek को भारतीय सर्वर पर होस्ट किया जाएगा, जिससे ओपन सोर्स कोड का लाभ कोडर्स, डेवलपर्स और डिजाइनर्स उठा सकेंगे। शोधकर्ताओं, छात्रों और आम जनता को कम लागत, तेज कंप्यूटिंग और त्वरित परिणाम मिलेंगे।
AI मॉडल के तहत 18 नागरिक केंद्रित ऐप्स होंगे। कृषि, लर्निंग डिसएबिलिटी और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में इसका उपयोग होगा।

PM मोदी की समावेशी आर्थिक सोच

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कल नई दिल्ली स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन में यह घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सोच समावेशी है। वे चाहते हैं कि आधुनिक तकनीक सभी के लिए सुलभ हो, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक आर्थिक सशक्तिकरण पहुंचे। मंत्री ने कहा कि भारत AI के क्षेत्र में एक भरोसेमंद राष्ट्र के रूप में उभर रहा है, और यह मॉडल भारत को एक नैतिक AI समाधानों की वैश्विक शक्ति बनाने में मदद करेगा। भारत AI मिशन के तहत उच्चस्तरीय सामान्य कंप्यूटिंग सुविधा (Common Computing Facility) तैयार की गई है, जिससे भारतीय भाषाओं में कस्टमाइज कर AI समाधान विकसित किए जा सकेंगे। भारत का स्वदेशी AI मॉडल तेज, सुरक्षित, सस्ता और बहुभाषी होगा, जिससे भारत वैश्विक AI प्रतिस्पर्धा में मजबूती से खड़ा होगा।

 

इसे भी पढ़ें:

1)- Baba Siddique Murder Case update : NCP लीडर के हत्याकांड में सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी मोहित कंबोज का नाम, डायरी में एंट्री की जांच से खुलेगा कई राज!

2)-Bike taxi in mumbai : अब मुंबई 3 रुपए प्रति किमी किराए पर मिलेगी बाइक टैक्सी, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पार्टीशन लगाना जरूरी। परिवहन विभाग ने इन शर्तों पर raipid को दी मंजूरी

3)- Mumbai Coastal Road Project : तीन अन्य इंटरचेंज सेवाएं हुई शुरू, कोस्टल रोड से सफर का अब आएगा असली मज़ा.

 


India is set to launch a powerful AI app, leveraging the potential of the indigenous AI model and computing power. With 18,693 GPUs, this app will be 9 times more powerful than DeepSeek and ChatGPT. As part of the India AI mission, it will contribute to the development of India’s AI infrastructure and cater to various domains such as agriculture, climate change, education, and research. This cost-effective AI solution will empower students, researchers, and developers, promoting Made in India AI and open-source AI initiatives. Furthermore, it will prioritize AI data security and align with the AI policy of the Indian government, championed by Prime Minister Narendra Modi.

Advertisement

Related posts

Mumbai university senate election: सरकार आपके द्वार, चुनाव कराने से घबराई, डरपोक घाती सरकार!, सीनेट चुनाव स्थगित पर आदित्य ठाकरे का जोरदार हमला

Deepak dubey

Kirit Somaiya reprimanded for high court: हाईकोर्ट की फटकार , न्यायिक जाँच का आदेश , कोर्ट का आदेश और एफआईआर की कॉपी सोमैया को पहले कैसे मिली

Deepak dubey

NAVI MUMBAI: ऐरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए शासन द्वारा 10 करोड़ रुपये की विशेष निधी मंजूर

Deepak dubey

Leave a Comment