Joindia
कल्याणक्राइममुंबई

Triple murder: क्राइम पेट्रोल देख ट्रिपल हत्या की प्लान, भाई गिरफ्तार, पुलिस कर रही है सख्त पूछताछ

Advertisement
Advertisement

मुंबई। रायगढ़ जिले के कर्जत तालुका के नेरल(Neral in Karjat taluka of Raigad district) में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने भाई को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो हत्या से पहले दृश्यम ,क्राइम पेट्रोल(Drishyam, Crime Patrol)देख इस हत्या की प्लान बनाई गई। उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है।

 

जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले के कर्जत तालुका के नेरल स्थित पोशीर(Poshir located in Neral, Karjat taluka of Raigad district)में रविवार सुबह मृतक परिवार के शव उनके घर के पास नाले से बरामद हुए थे। शुरुआती जांच में पता चला कि मदन पाटिल, उनकी गर्भवती पत्नी अनिशा और 8 वर्षीय बेटे विनायक की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले लड़के का शव देखा, जिसके बाद महिला और मदन पाटिल के शव भी वहां से मिले। इसकी सूचना कर्जत पुलिस को होते ही मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।तीनों के शरीर पर किसी हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले थे इस पर पुलिस ने हत्या किए जाने की संभावना जताई थी ।जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया ।

प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की संभावना

हत्याकांड के पीछे प्रॉपर्टी विवाद का संदेह जताया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने मृतक के भाई, को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार हत्याकांड की असली वजह क्या थी। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

Advertisement

Related posts

IAS officers transferred: विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों का चल रहा दौर सात आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Deepak dubey

रत्नागिरि तट के पास नौका पलटी; चार लोगों को बचाया गया, एक लापता

Deepak dubey

Bangali cyclone: मुम्बई को heat से देगा राहत, ऐसा है यह बंगाली तूफान

dinu

Leave a Comment