Joindia
क्राइमनवीमुंबईसिटी

Action against illegal hawkers: नेरुल रेलवे स्टेशन पर अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई, सरकारी काम में बाधा डालने पर केस दर्ज

street vendors min 1
Advertisement< /div>
Advertisement

जो इंडिया / नवी मुंबई

नेरुल रेलवे स्टेशन के पूर्व और पश्चिम दिशा (East and West side of Nerul Railway Station) में फुटपाथ और सड़क पर अवैध रूप से बैठने वाले फेरीवालों के खिलाफ नेरुल विभाग कार्यालय द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ फेरीवालों ने अभियान में बाधा डालते हुए मनपा पालिका कर्मियों को धमकी दी, जिससे उनके खिलाफ नेरुल पुलिस स्टेशन में सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में पारू, जयश्री और एक अन्य महिला फेरीवाले का नाम शामिल किया गया है।

नेरुल विभाग कार्यालय नियमित रूप से अवैध फेरीवालों को हटाने का अभियान चलाता है। इसी कड़ी में, सार्वजनिक स्थानों का गलत उपयोग करने वाले छह दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई। नेरुल रेलवे स्टेशन के पास प्रतिदिन बिना अनुमति के कई फेरीवाले बैठते हैं। सोमवार को इन पर कार्रवाई के लिए मनपा के अतिक्रमण विरोधी विभाग के अधीक्षक मच्छिंद्र विधाटे, अन्य कर्मचारी और स्थानीय पुलिस पहुंचे थे।

महिला फेरीवालों ने की हंगामाखेज हरकत
जब अधिकारी फेरीवालों को हटाने की कार्रवाई कर रहे थे, तब कुछ महिला फेरीवालों ने महिला सुरक्षा गार्ड पर हमला करने की कोशिश की। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि हम यहीं बैठेंगे, जो करना है कर लो, तुम्हें देख लेंगे। इस घटना के कारण सरकारी कार्य में बाधा आई।

पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
कार्रवाई के दौरान फेरीवालों और मनपा कर्मियों के बीच तीखी बहस हुई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।आखिरकार मनपा अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए फुटपाथ और सड़क को खाली कराया। देर रात तक फेरीवालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की गई।

Advertisement

Related posts

MUMBAI : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुंबई में होगा ‘जश्न-ए-हिंदुस्तान’ मुशायरा

Deepak dubey

Closing of Shri Ram Katha and Ram Ratna Award Ceremony: श्री राम कथा एवं राम रत्न पुरस्कार समारोह का समापन, सिद्ध श्री कालिका धाम पीठ श्री दयानिधि धाम ट्रस्ट

Deepak dubey

पश्चिम रेलवे की एसी लोकल ट्रेनों ने एक दिन में एक लाख दैनिक यात्रियों की संख्‍या दर्ज की

Deepak dubey

Leave a Comment