ठाणे। शादी से इंकार करना एक प्रेमी के लिए भारी पड़ गया है। प्रेमिका ने अपने घर पर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान प्रेमी के गुप्तांग पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है। महाराष्ट्र में घटी इस घटना में (maharashtra crime ) प्रेमी के शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस (Bhiwandi City Police) ने प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार भिवंडी के पद्मनगर इलाके (Padmanagar area of Bhiwandi) में एक 31 वर्षीय व्यक्ति शिर्डी से लाया प्रसाद का वितरण कर रहा था, उसी समय उसकी 26 वर्षीय प्रेमिका ने उसे इंस्टाग्राम ऐप(instagram app) पर फोन कर अपने घर बुलाया और प्रेमी से शारीरिक संबंध बनाते समय प्रेमी से शादी करने का दबाव डालने लगी।लेकिन प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया। प्रेमी के इस बात से नाराज होकर महिला ने भाजी काटने वाले चाकू से प्रेमी का गुप्तांग काट दिया। जिसके कारण प्रेमी जख्मी हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में शहर पुलिस ने घायल प्रेमी की शिकायत पर उसकी 26 वर्षीय प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । इस हैरान कर देने वाली घटना से शहर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें-
Joindia think: देश में हर घंटे चार बलात्कार, राजनीतिक नफे-नुकसान से हटकर सोचना होगा – विश्वनाथ सचदेव