CRIME: प्रॉपर्टी के विवाद में सानपाड़ा (Navi mumbai crime) में एक छोटे भाई ने सोते वक्त अपने बड़े भाई के गले पर चाकू(attack by knife) से हमला किये जाने का मामला सामने आया है। इस हमले में गंभीर रूप से घायल भाई ने चाक़ू के साथ बाइक चलाकर सीधे अस्पताल पंहुचा। जिसे देख डॉक्टरों ने तुरंत उपचार कर जान बचा ली है। इस मामले में तुर्भे पुलिस ने छोटे भाई सहित दो लोगो के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार छोटे भाई ने बड़े भाई तेजस पर सोते वक्त गले पर चाक़ू से हमला कर दिया पीड़ित के गले पर हमला किया वह तुरंत अपनी गाड़ी लेकर करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अस्पताल पहुंच गया । जहां उसे देखकर चिकित्सक दंग रह गए । तुरंत चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया और पहले रक्त के बहाव को रोकने का प्रयास किया और बाद में करीब 4 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद उन्हे ठीक किया जा सका । अब उन्हे सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है और चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है । गौरतलब है कि पीड़ित तेजस पाटिल एक व्यवसाई हैं और उनका भाई ज्यादा कोई काम करता नहीं है । जिसके चलते उनके बीच में अक्सर विवाद होता रहता था । तेजस पाटिल ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपने भाई को टैंकर व्यवसाय में साझेदारी दी थी लेकिन उसके भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर पूरे व्यवसाय को खत्म कर दिया । तभी से उन्होंने उसे किसी अन्य व्यवसाय में शामिल नहीं किया था । आरोपी अक्सर शराब पीकर घर पर आया करता था । हालांकि अब इस मामले में पुलिस भी सक्रिय हो गई है और उसने आरोपियों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी है ।