Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियामुंबईसिटी

NCB: ड्रग माफिया की अब तक 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति!

NCB 2
Advertisement

मुंबई -(NCB) ड्रग माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से खरीदी गई 1000 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियों के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की गिरफ्त में आ गई है। डोंगरी, मस्जिद बंदर, कोलाबा और मुंबई के अन्य इलाकों की संपत्तियां इस कार्रवाई में शामिल हैं। ड्रग माफियाओं ने नशे के कारोबार से कमाए गए पैसे से बेनामी नाम से संपत्तियां खरीदीं।

Advertisement

जांच में पता चला है कि ड्रग माफिया अपना पैसा बेनामी संपत्तियों में लगा रहे हैं। इसके अलावा एनसीबी की जांच में पता चला है कि ड्रग माफिया ने महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में गोदामों और अन्य संपत्तियों में भी निवेश किया है। हैरानी की बात यह है कि एनसीबी को पता चला कि ड्रग माफिया से जुड़ी कुछ संपत्तियां कुत्ते और बिल्लियों जैसे पालतू जानवरों के नाम पर पंजीकृत थीं।

ड्रग माफिया जांच से बचने के लिए यह हथकंडा अपना रहे हैं।इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि माफियाओं ने एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का कारोबार करने वाली कंपनियों या फिर रियल एस्टेट सेक्टर में पैसा लगाया है। जांच से पता चला कि मुंब्रा की एक महिला, जो नशीले पदार्थ बेचती थी, ने 15 फ्लैट खरीदे थे।

इस कार्यप्रणाली के अलावा, एनसीबी ने ड्रग माफिया सिंडिकेट द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक और नई तकनीक की पहचान की है। एनसीबी के मुताबिक, फर्जी दस्तावेज बनाकर भी संपत्तियां अर्जित की गईं। जिससे जांच एजेंसियों के लिए असली आरोपियों तक पहुंचना नामुमकिन हो जाए.

pericardial effusion: OMG मरीज के हृदय से निकाला गया 400 मिलीलीटर कोलेस्ट्रॉल

Advertisement

Related posts

गोवंडी सरकारी गर्ल्स हॉस्टल की ग्रिल तोड़कर 6 नाबालिग छात्राएं हुई फरार

Deepak dubey

Amphibious Landing – संयुक्त अभियानों की मिसाल, आईएनएस जलश्वा पर AMPHEX 25 का भव्य प्रदर्शन

Deepak dubey

Mumbai street light project: मरीन ड्राइव पर 17 करोड़ की LED लाइट्स!, मनपा का फैसला—सुरक्षा या फिजूलखर्ची?

Deepak dubey

Leave a Comment