Joindia
क्राइमदेश-दुनियामुंबईरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

यूट्यूब पर वीडियो देख नाबालिग ने की खुद की प्रसूति, जानिए फिर क्या हुआ

पुणे शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक किशोरी ने यूट्यूब (youtube) पर वीडियो देखकर खुद की प्रसूति की और फिर जन्मे नवजात को इमारत से नीचे फेंक दिया। फिलहाल इस पूरी घटना को राज्य महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है। रूपाली चाकणकर ने मांग की है कि इसमें दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मिली जानकारी के अनुसार पुणे के कोंढवे धावडे क्षेत्र में एक 17 साल की नाबालिग अपनी मां के साथ रहती है। चार महीने पहले दोनों मां-बेटी घर के पास ही स्थित एक निजी क्लीनिक में गए थे। यहां चिकित्सक ने जांच कर बच्ची के गर्भवती होने की आशंका जताई और सोनोग्राफी कराने की सलाह दी। उस समय मां-बेटी ने डॉक्टर की सलाह को अनसुना कर दिया और पड़ोसियों के साथ ही मकान मालकिन को बताया कि गर्भाशय की थैली में सूजन के कारण बेटी के पेट में दर्द हो रहा है। यहां रहने वाली एक महिला ने कहा कि मुझे पहले से संदेह था कि दोनों मां-बेटी कुछ छिपा रही हैं।
इस बीच रविवार को सोसायटी परिसर में नवजात शिशु के मिलने से सभी अचंभित हो गए। इतना ही नहीं रात के समय सोसायटी में आए एम्बुलेंस से एक लड़की को अचेतावस्था में ले जाया जा रहा था। इसके बाद नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद जब पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखकर खुद की प्रसूति करने और फिर बच्चे को फेंकने का चौंकाने वाली बात को काबुल कर ली।

Related posts

Holi festival: होली पर पुलिस का अलर्ट,हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई

Deepak dubey

BMC has only 8000 dosas left: प्रिकॉशन डोस’ को न करें नजरंदाज भुगतना पड़ सकता है गंभीर परिणाम!

Deepak dubey

घायल गोविंदा की उपचार के दौरान हुई मौत,दही हांडी फोड़ते समय हुआ था घायल

Deepak dubey

Leave a Comment