Heart attack while playing cricket :क्रिकेट (Cricket) खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से एक 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वाशी का रहने वाला युवक मुंबई के डॉन बॉस्को स्कूल (Don Bosco School,Mumbai) के ग्राउंड पर खेलते समय यह अटैक आया जिसके बाद उसकी मौत हो गई है।
वाशी सेक्टर 9 मे रहने वाला 34 वर्षीय झुबिन राजेंद्र दामजी (Zubin Rajendra Damji) का क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। झुबिन पत्नी ओर बेटे के साथ वाशी मे रहता था। रविवार को गांव से आए दोस्तों के साथ मुंबई के डॉन बॉस्को स्कूल ग्राउंड पर क्रिकेट खेलने गए थे। खेलते समय दो सिक्स मारने के बाद तीसरा सिक्स मारते ही उसे दिल का दौरा पड़ने से वह गिर गया। उसके साथ के दोस्तों ने उसे तुरंत पास के अस्पताल मे भर्ती कराए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने एडीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े-