Joindia
क्राइमदेश-दुनिया

Who is the international handicapped player: पहली प्रेमिका की हत्या, 9 साल जेल, फिर हूबहू दिखने वाली लड़की से प्रेम, कौन है इंटरनॅशनल अपाहिज खिलाड़ी

Advertisement

वो अपाहिज (handicapped) था और दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी मगर वो हत्यारा था। जेल की सलाखो से छूटने के बाद उसे नई प्रेमिका मिल गई यह देख उसकी पुरानी प्रेमिका जिसकी उसने हत्या कर दी थी, कि माँ ने चेतावनी दी कि वो सम्भल जाए।

Advertisement

दरअसल, ब्लेड रनर हत्यारे ऑस्कर पिस्टोरियस (Blade Runner killer Oscar Pistorius) को पीड़िता की मां ने उसकी नई प्रेमिका को चेतावनी दी कि वो नही जानती कि आस्कर अभी भी सुधरा नही है।ओलंपिक और पैरालिंपिक स्प्रिंट के दिग्गज 38 वर्षीय पिस्टोरियस ने 2013 में अपने दक्षिण अफ्रीकी घर में अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसे नौ साल तक जेल में रखा गया। लेकिन अब वह छूट गया है और बताया जाता है कि वह 33 वर्षीय रीटा ग्रेलिंग के साथ डेटिंग कर रहा है, जो उसकी दुखद शिकार रीवा जैसी दिखने वाली एक गोरी महिला है। रीवा की मां ने इस बदनाम स्टार की नई को चेतावनी दी कि मुझे समझ में नहीं आता कि वह उसके बारे में साब जानती बूझती भी क्यों जाल में फंसी है। उसे सम्भल जाना चाहिए। वह अभी भी महिलाओं के लिए ख़तरा है। रीवा उसे सिर्फ़ तीन महीने से जानती थी और अब वह मर चुकी है मगर उसने कभी भी अपना अपराध स्वीकार नहीं किया।

Advertisement

Related posts

राज्यपाल पर राज ठाकरे नाराज: मनसे प्रमुख ने कहा-छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में आपको कुछ पता भी है? क्यों बोलते हैं, जब कुछ पता नहीं है?

cradmin

डाबर ने लांच किया ‘डाबर वैदिक ग्रीन टी डिटॉक्स कॉफी

Deepak dubey

क्रिकेट के सट्टे में हारा,बन गया हत्यारा, कर्ज उतारने के लिए कर दिया महिला की हत्या

Deepak dubey

Leave a Comment