Joindia
इवेंटनवीमुंबईराजनीति

गणेश नाईक के हाथो ‘भारत समाचार टीवी’ डिजिटल मीडिया का शुभारंभ

Advertisement

नवी मुंबई। भाजपा नेता गणेश नाईक(BJP leader Ganesh Naik)के जन्मदिन के अवसर पर नवी मुंबई में ‘भारत समाचार टीवी’ नामक डिजिटल मीडिया चैनल(Digital media channels)का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और समाजसेवी उपस्थित थे।

Advertisement

नवी मुंबई में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में गणेश नाईक के साथ भाजपा युवा नेता निशांत भगत, संकल्प नाईक, समाजसेवक संदीप भगत, नागमणि पांडेय, और आशीष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत समाचार टीवी के मुख्य संपादक योगेश सदाशिव चव्हाण को विशेष रूप से बधाई दी गई।

गणेश नाईक ने इस मौके पर कहा कि भारत समाचार टीवी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से नवी मुंबई की ज्वलंत समस्याओं को निष्पक्ष रूप से शासन और प्रशासन तक पहुंचाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि यह मीडिया चैनल लोगों की आवाज को सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा।इस चैनल की शुरुआत से नवी मुंबई के स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और निष्पक्ष पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक नया कदम उठाया गया है।

Advertisement

Related posts

मुंबईकरो को गड्ढों से मिलेगी आजादी, बीएमसी ने सीएम शिंदे को दिया प्रेजेंटेशन

Deepak dubey

क्या संभाजी भिड़े को दिए महापुरुषों का अपमान करने का लाइसेंस :नाना पटोले

Deepak dubey

MUMBAI : असंगठित कर्मचारी को कुली के रूप में पत्र जारी करने में डाक विभाग का असहयोग

Deepak dubey

Leave a Comment