मुंबई। शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे (shivsena leader aditya thakare) ने बीजेपी नेता चंद्रकांत बावनकुले को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने संविधान का अपमान कर और ईवीएम (evm machine) के जुगाड़ से चुनाव जीते हैं, और शिवसेना इसका विरोध कर रही है। यह बयान आदित्य ठाकरे ने बावनकुले द्वारा हाल ही में किए गए बयानों के संदर्भ में दिया, जिसमें उन्होंने शिवसेना और महाविकास अघाड़ी (MVA) पर आरोप लगाए थे।
आदित्य ठाकरे ने कहा, “हमने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष किया है। जिन लोगों ने ईवीएम में छेड़छाड़ और अन्य गलत तरीकों से सत्ता हासिल की है, उन्हें लोकतंत्र और संविधान का सम्मान करना चाहिए। हम इसका विरोध कर रहे हैं।”
उनका यह बयान उस समय आया जब बावनकुले ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं को निशाना बनाते हुए आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी (शिवसेना) और सहयोगी दलों ने भ्रष्टाचार के रास्ते से सत्ता का लाभ उठाया। आदित्य ठाकरे ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे महज राजनीति का हिस्सा हैं और वे ईवीएम में गड़बड़ी की सच्चाई को जनता के सामने लाएंगे।
आदित्य ठाकरे ने यह भी स्पष्ट किया कि शिवसेना और महाविकास अघाड़ी के लिए सत्ता से कहीं अधिक महत्वपूर्ण जनता की सेवा है, और उनकी पार्टी किसी भी तरह के अनुचित तरीके से सत्ता में आने के खिलाफ है।
इन्हें भी पढ़े
2) Technical fault in express: एक्सप्रेस की खराबी का खामियाजा लोकल के यात्रियों को झेलनी पड़ रही
3) Joindia think: देश में हर घंटे चार बलात्कार, राजनीतिक नफे-नुकसान से हटकर सोचना होगा – विश्वनाथ सचदेव