Joindia
आध्यात्मकाव्य-कथामुंबई

समर्थ रामदास स्वामी की भूमिका निभाना आसान नहीं, बोले रघुवीर के एक्टर विक्रम

Advertisement

मुंबई। समर्थ रामदास स्वामी(Samarth Ramdas Swami)   की जीवनी पर आधारित फिल्म रघुवीर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म भगवान श्रीराम और समर्थ रामदास स्वामी के भक्तों के लिए एक वास्तविक सौगात होने वाली है।

Advertisement

फिल्म ‘रघुवीर’ का निर्माण समर्थ क्रिएशन्स ने डायनामिक प्रोडक्शंस और आदित्यम क्रिएशन्स के साथ मिलकर किया है। फिल्म का निर्माण अभिनव विकास पाठक द्वारा किया गया है, सह-निर्माता वैभव किशोर मानकर, सपना किरण बडगुजर और किरण छगन बड़गुजर हैं। ‘रघुवीर’ के मार्केटिंग पार्टनर ख़ुशी एडवरटाइजिंग आइडियाज़ प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड हैं। फिल्म वितरण समूह सिनेपोलिस के माध्यम से पूरे महाराष्ट्र में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन नीलेश अरुण कुंजीर ने किया है। विक्रम गायकवाड़ ने समर्थ रामदास स्वामी की भूमिका निभाई। ‘रघुवीर’ के रिलीज हुए ट्रेलर की शुरुआत में किशोर नारायण का परिचय ‘रामला सोधायला चालोय’ कहकर कराया जाता है। फिल्म की कहानी का ज्यादा खुलासा किए बिना, ट्रेलर तीन अलग-अलग उम्र में रामदास स्वामी के व्यक्तित्व की झलक दिखाता है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आएगी, दर्शकों को ‘रघुवीर’ के बारे में और भी जानने को मिलेगा। कुंजीर ने आशा व्यक्त की कि दुनिया को सही मायने में मानवता का धर्म सिखाने वाले और जनता को मन की पूजा करने का आसान साधन देने वाले समर्थ का ऑन-स्क्रीन रूप न केवल उनके अनुयायियों को पसंद आएगा, बल्कि आम जनता को भी मंत्रमुग्ध कर देगा।

निर्माता अभिनव पाठक यह फिल्म इसलिए बनाना चाहते थे ताकि समर्थ रामदास स्वामी की जीवनी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और उनका काम निर्बाध रूप से चलता रहे। इसी के अनुरूप फिल्म ‘रघुवीर’ का निर्माण अथक प्रयास से किया गया है। निर्देशक नीलेश कुंजीर ने अभिराम भडकमकर के साथ मिलकर इस फिल्म की पटकथा लिखी है। अभिराम भडकमकर ने संवाद भी लिखे हैं और सचिन सुहास भावे कार्यकारी निर्माता हैं। विक्रम गायकवाड़ के साथ, फिल्म में ऋजुता देशमुख, नवीन प्रभाकर, शैलेश दातार, राहुल मेहेंदले, विग्नेश जोशी, निनाद कुलकर्णी, भूषण तेलंग, वर्षा डांडेले, मौसमी टोनवलकर, अनुश्री फडनीस, देव निखारगे, गणेश माने और अन्य भी हैं। गीतकार मंदार चोलकर द्वारा लिखे गए गीतों को संगीतकार अजीत परब ने संगीतबद्ध किया है। छायांकन धनराज सुखदेव वाघ और प्रथमेश नितिन रंगोले द्वारा किया गया है, जबकि संपादन जागेश्वर ढोबले और प्रशांत चंद्रकांत कांबले द्वारा किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जावर और मनाली में की गई है।

Advertisement

Related posts

राज्य में कैब कैंसिलेशन शिकायतों में बढ़त, 66% शिकयत सिर्फ ऐप बेस्ड कैब द्वारा राइड कैंसलेशन के, काली पिली टैक्सी को मिल रही है प्रथमिकता

Deepak dubey

HEALTH: कैंसर मतलब मौत! ८१ फ़ीसदी लोगों को कैंसर से लगता है डर, कैंसर से पीड़ित हैं ४१ फीसदी लोग

Deepak dubey

Supporters beat up journalists: शिंदे की खाली सभा कवर करना पत्रकारों को पड़ा भारी, समर्थको ने कर दी पिटाई

Deepak dubey

Leave a Comment