Joindia
देश-दुनियाUncategorizedक्राइममुंबईरोचक

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से घबराया दाऊद !

Advertisement
Advertisement

सलमान खान को मारकर बॉलीवुड पर राज करना चाहता था गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, डी गैंग में मची हड़कंप

600 से ज्यादा शूटरो की भर्ती

मुंबई ।गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को धमकी देकर बॉलीवुड में अपना वसूली रैकेट फैलाने की फिराक में तो था ही लेकिन इससे पहले उसने सलमान खान की हत्या करने की भी पूरी प्लानिंग की थी।इस प्लानिंग के मुताबिक अपने गिरोह में 600 से अधिक शूटरो की भर्ती करने के साथ ही उसने अपने कुछ शूटरों को सलमान खान के क़त्ल की सुपारी दी थी, उन्हें काम पर लगा दिया था, बल्कि पहली कोशिश में फेल होने के बाद पूरे 4 लाख रुपये खर्च कर सिर्फ़ सलमान खान को मारने के लिए ही एक हाई एंड राइफल भी खरीदी थी।इन सब खुलासों से अब दाऊद गिरोह में हड़कंप मचा हुआ हैं।

बतादे कि मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद रोज नए राज खुल रहे है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देकर फिल्म क्षेत्र से जुड़े लोगो में अपना दहशत फैलाकर वसूली रैकेट फैलाने की फिराक में तो था इसका खुलासा गृह विभाग ने भी पिछले दिनों दिए अपने बयान में किया था । इसके साथ लॉरेंस ने सलमान खान की हत्या करने की भी पूरी प्लानिंग कर डाली थी। इस प्लानिंग के मुताबिक उसने ना सिर्फ अपने शूटरों को सलमान खान के क़त्ल की सुपारी दी थी, उन्हें काम पर लगा दिया था।बल्कि पहली कोशिश में फेल होने के बाद पूरे 4 लाख रुपये खर्च कर सिर्फ़ सलमान खान को मारने के लिए ही एक हाई एंड राइफल भी खरीदी थी।लेकिन सफल नहीं हो पाया ।गृह विभाग के तरफ से खुलासा करते हुए कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई मुंबई में डर का महौल बनाकर डी कंपनी की तरह की वसूली का धंधा चलाना चाहता था। सलमान खान को धमकी देने के पीछे बिश्नोई गैंग की साज़िश थी जिससे वो अपनी ताक़त का एहसास दिलाकर एक डर का माहौल बनाना चाहता था लेकिन मुंबई पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया ।इस बीच पंजाब पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है ।सूत्रों की माने तो गैंगस्टर लॉरेंस ने वर्ष 2020 में लॉक डाउन लगते ही महाराष्ट्र सहित बिहार और उत्तर प्रदेश में युवाओं को अपने साथ जोड़ा ।इसमें विशेष कर जो कम उम्र में अपराध किए थे या जो दाऊद गिरोह में साइड लाइन किए गए थे ।ऐसे लोगो को अपने साथ जोड़कर गैंग का विस्तार करने की कोशिश किया है ।

Advertisement

Related posts

अगले 7 से 8 वर्षों में मुंबई का आधा तटीय इलाका अरब सागर में समा जाएगा।

vinu

पुणे में भीषण अग्निकांड: लकड़ी के स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी भीषण आग, 2 फायरकर्मी समेत चार लोग झुलसे

cradmin

मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने जब्त की प्रफुल्ल पटेल की प्रॉपर्टी

Deepak dubey

Leave a Comment