Joindia
क्राइमनवीमुंबई

Prostitution business in the name of ‘Oyo’: ‘ओयो’ नाम से देह व्यापार का धंधा; दंपति गिरफ्तार,तीन लड़कियों को कराए मुक्त

रायगढ़। ओयो के नाम से होटल शान (Hotel Shan named as Oyo) में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ रायगढ़ क्राइम ब्रांच ने किया है।इस मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया हैइस दौरान तीन लड़कियों को मुक्त कराते हुए आगे की जांच जारी है।

Advertisement

स्थानीय क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाड़े (Balasaheb Khade, Police Inspector, Local Crime Branch) को एक गुप्त मुखबिर से सूचना मिली कि चेंडरे के पास शान होटल में ‘ओयो’ लॉजिंग के नाम से अवैध वेश्यावृत्ति का कारोबार चलाया जा रहा है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे सूचित कर कार्रवाई के लिए पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाडे, स्थानीय क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक भास्कर जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक अनिल गोसावी, वानवाडे को भेजा गया।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिस अधिकारियों की टीम बनाईं। फर्जी ग्राहक को लॉज में भेजा गया। वहां पुष्टि होने के बाद पुलिस की एक टीम ने लॉज में छापेमारी की और जैसे ही नकली ग्राहक ने बाहर आकर पुलिस को इशारा किया, देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ कर दिया।इस मामले में शान होटल के मालिक शैलेश प्रभाकर ताडेल (57 ) और उनकी पत्नी पर अलीबाग पुलिस स्टेशन में भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 143, 3 (5) के साथ धारा 3, 4 और के तहत मामला दर्ज किया गया है।इस मामले की आगे की जांच स्थानीय क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाड़े कर रहे हैं.ल।

Advertisement

Related posts

महिला के हाथ पैर काट हत्या कर जलाई शव ,आरोपी ढोंगी मौलवी गिरफ्तार

Deepak dubey

मध्य रेल, आरपीएफ टीम ने 2 घंटे में पकड़ा फर्जी बम संदेश भेजने वाला आरोपी

Deepak dubey

CRIME: मानवी को धमकी, केस से हटने का दबाव, मॉडल बोली तनवीर के खिलाफ दूंगी सबूत

Deepak dubey

Leave a Comment