जो इंडिया / दिवा
शहर के नियोजित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से शिळफाटा और मानपाड़ा (Chhatrapati Shivaji Maharaj Chowk to Shilphata and Manpada) तक के बस स्टॉप पर वर्षों से यात्री धूप और बारिश में खड़े होने को मजबूर हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सभी पूर्व और वर्तमान विधायक एवं नगरसेवक इस समस्या से अवगत हैं, फिर भी इसे अनदेखा किया जा रहा है।
यदि प्रशासन ठान ले, तो मात्र 5 दिनों में इन बस स्टॉप पर शेड और बैठने की व्यवस्था हो सकती है। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा है? नागरिकों और यात्रियों की सुविधा के लिए ठाणे महानगरपालिका को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
समाजसेविका सौ. अश्विनी अमोल केंद्रे ने दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त से मांग की है कि छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से शिळफाटा और मानपाड़ा तक के सभी बस स्टॉप पर शीघ्र शेड और बैठने की व्यवस्था की जाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।