Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

APMC: एपीएमसी में शुरू हुई  मशहूर शाही लीची की आवक, 300 रुपए किलो हो रही विक्री 

lichi fruit 500x500 1
Advertisement
Advertisement
नवी मुंबई। बिहार के मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची  देश ही नहीं विदेशों तक में चर्चित है। यह लीची मुंबई करो के लिए भी उपलब्ध है।इसकी पहली खेप पिछले सप्ताह पवन एक्सप्रेस से नवी मुंबई के वाशी स्थित एपीएमसी फल मंडी पहुंचा है(APMC) जिसके बाद यह बाजार में बिक्री के लिए  उपलब्ध है। यह लीची अभी आम नागरिकों के पहुच से दूर है इसका कारण है दोगुने से अधिक भाव में बिक्री हो रही है। वाशी स्थित एपीएमसी बाजार में दस किलो पेटी वाली लीची ढाई से तीन हजार रुपए बेची जा रही है।
 बतादे कि मुजफ्फरपुर की शाही लीची देश ही नहीं विदेशों तक में चर्चित है। इस शाही लीची रसीली और गुद्देदार होता है।  लीची की पहली खेप पिछले सप्ताह  पवन एक्सप्रेस से मुंबई पहुचने के बाद विक्री शुरू हुई है । पहले खेप मे  51 कार्टन लीची आई है । एक हजार से 1600 रुपये पेटी वाली लीची मुंबई मे ढाई से तीन हजार रुपये पेटी बेची जा रही है। व्यापारियों ने बताया कि यह लीची  मुजफ्फरपुर के  मीनापुर व कांटी से आई है। व्यापारियों द्वारा कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों में अगर हल्की बारिश हो जाती है तो फिर मुजफ्फरपुर के मशहूर शाही लीची के स्वाद और बढ़ जाएगी। जिसका इंतजार किसान भी  कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगले एक सप्ताह में एपीमसी में भी लीची अच्छी मात्रा में पहुंच जाएगी। ऐसे मे अभी अच्छी लीची के लिए  एक सप्ताह और इंतजार करना होगा। लीची अभी लाल रंग ले ली है लेकिन अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है
Advertisement

Related posts

“ग़म बहुत हैं मगर खुलासा कौन करे…” भाजपा मुंबई का शोषण कर रही है – आदित्य ठाकरे, मनपा बजट पर महायुति सरकार को घेरा

Deepak dubey

नेरुल के अवैध इमारत को पालिका ने किया सील 

Deepak dubey

मुंबई में बड़ा बदलाव: शहर में बढ़ रहा था शोर, पुलिस कमिश्नर ने रात 10 से सुबह 6 बजे तक कंस्ट्रक्शन के कम पर लगाई रोक

cradmin

Leave a Comment