Joindia
कल्याणक्राइमनवीमुंबई

तुर्भे से गायब युवक का शव बरामद ,चार युवक हिरासत में

25 03 2023 murder in indore naidunia

नवी मुंबई। तुर्भे स्टोर से लापता एक युवक (17) युवक का शव इंदिरा नगर एमआईडीसी से बरामद हुआ है। इस मामले मे तुर्भें एमआईडीसी पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में लिए जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है। फिलहाल तुर्भे एमआईडीसी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

तुर्भे स्टोर का रहने वाला पृथ्वी चौहान रविवार रात से गायब था।जब घर नहीं आया तो घर वालो ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सोमवार और मंगलवार को भी नही आने पर घर वाले पुलिस स्टेशन पहुंचे तब उन्हें जानकारी मिली कि पृथ्वी का शव मिला है ।जिसके बाद पुलिस ने एडीआर दर्ज कर जांच शुरू किया। प्राथमिक जानकारी अनुसार पृथ्वी कुछ युवकों के साथ एमआईडीसी में बगाड़े के पास गया था। तभी कुछ युवकों ने उसका पैर तालाब के तरफ खींचा। जिसमे उसके सिर में मार लगने से तालाब में डूब गया। और युवकों ने उसका मोबाइल और कपड़ा लेकर फरार हो गए। इस बीच पुलिस को जांच में युवकों की जानकारी मिलते ही हिरासत में लिया है । फिलहाल जांच जारी है ।

Advertisement

Related posts

मुंबई के बिल्डर से मांगी रंगदारी मांगने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार

vinu

DOMBIVALI : दोस्त के साथ घूमने जा रही लड़कियां हो जाएं सावधान, पुलिस वाला बताकर दो ने किया दुष्कर्म

Deepak dubey

देर रात तक जश्न के बाद उतारी मौत के घाट

Deepak dubey

Leave a Comment