Joindia
देश-दुनियाफिल्मी दुनियामुंबईसिटी

MOVIE: नेहाश्री की भोजपुरी फ़िल्म ‘पडोसन’ को पहले दिन ही मिला शानदार रेस्पॉन्स, महिलाएँ भी थियेटर का कर रही हैं रुख

Advertisement

मुंबई।(MOVIE)एक्टर से प्रोड्यूसर बनी नेहाश्री(nehashri) की भोजपुरी फ़िल्म ‘पडोसन’ 14 जुलाई को एक साथ पूरे देश में रिलीज हुई । फ़िल्म को देश के हर कोने से शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है ! साफ सुथरी कहानी, ज़बरदस्त गीत संगीत और बेहतरीन लोकेशन्स पर की मौजूदगी फ़िल्म को दर्शकों की पहली पसंद बना रहा है ।

नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी’ पडोसन ‘ का निर्देशन रितेश ठाकुर ने किया है जबकि फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी के साथ नेहाश्री की तिकड़ी धमाल मचा रही है ।
मुंबई से लेकर पटना और बनारस तक के सिनेमाघरों के दर्शक पडोसन के गानों पे झूम रहे हैं तो कहीं फाइट सीन्स पे ताली और सिटी बज रही है । पहले दिन मिली ज़बरदस्त ओपनिंग के बाद पडोसन की प्रोड्यूसर नेहाश्री खुशी से गदगद हैं । उन्होंने उम्मीद और भरोसा जताया कि उनकी फ़िल्म को दर्शकों का जो प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है वो आगे भी जारी रहेगा । नेहाश्री ने खुशी इस बात पे भी जताई कि महिलाएं भी थियटर में वापस आ रही है जो कि भोजपुरिया सिनेमा के लिए शुभ संकेत हैं ! फिलहाल सिनेमा के जानकार मानते हैं कि पडोसन मुंबई से लेकर पटना तक दर्शकों को आगे भी ज़रूर लुभाएगी ।

प्रेम, सौंदर्य, प्रकृति और जीवन के विभिन्न विषयों पर अविस्मरणीय कविता संग्रह है आत्मशारदा

CRIME: दामाद की दरिंदगी का खुलासा, पहले पत्नी और फिर सास की हत्या कर शव को लगाए ठिकाने

Advertisement

Related posts

NAVI MUMBAI : मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा शादी से लौट रही बस को कंटेनर ने मारी ठोककर

Deepak dubey

वाराणसी से मुंबई में कफ सिरप की तस्करी एनसीबी ने किया अंतराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार 13248 बोतल किए जब्त मुंबई | प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ मुंबई एनसीबी ने किया | इस गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर 13 हजार 248 कफ सिरप की बोतल बरामद की हैं | विशेष की इसे वाराणसी से पुणे ट्रेन से भेजकर मुंबई के अलग अलग भागों में तस्करी जा रही थी | पिछले कुछ वर्ष से प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप का इस्तेमाल किया जा रहा है | इसके लिए तस्करो द्वारा कई हथकंडे अपनाए जा रहे है | मुंबई एनसीबी को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ट्रेन के माध्यम से पुणे कोडीन कफ सिरप की तस्करी किया जा रहा है | इस जानकारी के आधार पर एनसीबी ने 13 हजार 248 कफ सिरप की बोतल बरामद करते हुए मुख्य आरोपी सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया | तस्करी के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल एनसीबी की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कफ सिरप की खेप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नकली पते और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मुगलसराय स्टेशन से महाराष्ट्र के पुणे लाई जाती थी । उसके बाद अलग-अलग माध्यम से स्थानीय तस्करों के जरिए इसे मुंबई सहित राज्य के अलग अलग जगहों पर भेजा जाता था | एनसीबी सूत्रों की माने तो गिरफ्तार मुख्य सरगना का मुंबई में मेडिकल की दुकान है |लेकिन इसकी भनक इस गिरोह के किसी भी सदस्य को नहीं लगने दी है | इस गिरोह के जुड़े सदस्य भी मुख्य सरगना को नहीं पहचानते थे | सिर्फ व्हाट्सप्प या अन्य सोशल माध्यम से संपर्क में रहते हुए इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे |इस गिरोह के पांच लोगो को गिरफ्तार किया जा चूका है कुछ और लोगो की गिरफ़्तारी होने की संभावना जताई जा रही है |

Deepak dubey

राज्यपाल पर राज ठाकरे नाराज: मनसे प्रमुख ने कहा-छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में आपको कुछ पता भी है? क्यों बोलते हैं, जब कुछ पता नहीं है?

cradmin

Leave a Comment